1993 में मुंबई बम ब्लास्ट के दोषी अबू सलेम और करीमुल्लाह शेख़ को टाडा कोर्ट ने 24 साल बाद उम्रकैद की सजा सुनाई है। वहीं इस मामले में अन्य दोषी ताहिर मर्चेंट, फिरोज अब्दुल राशिद खान को मौत की सजा सुनाई गई है जबकि रियाज सिद्दीकी को 10 साल की सजा सुनाई गई है। सरकारी वकील उज्जवल निकम ने बताया कि ये सजा एक साथ काटनी होगी और जेल में बिताया उनका समय सजा के वक्त से काट दिया जाएगा। बता दें कि म्ंबई धमाकों में 257 लोग मारे गए थे। जून महीने में मुंबई सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में विशेष टाडा अदालत ने डोसा और सलेम समेत छह को दोषी करार दिया था।
हैदराबाद। हैदराबाद के बालापुर इलाके में भगवान गणेश के पंडाल में एक लड्डू की नीलामी 15.60 लाख रुपए में हुई। यह नीलामी हर साल गणेश चतुर्थी के मौके पर की जाती है। इस लड्डू को खरीदने के लिए कई लोगों ने बोली में हिस्सा लिया था। लेकिन, नागम तिरुपति रेड्डी नाम के एक शख्स ने 15.60 लाख रुपए की बोली लगाकर लड्डू अपने नाम किया।
मोहाली : पंजाब सरकार की महत्वाकांक्षी 'घर घर रोजगार' योजना के तहत राज्य में 27 हजार बेरोजगार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए जिनमें तीन हजार लोगों को सरकारी पदों पर नियुक्त किया गया है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को यहां 25 लोगों को स्वयं नियुक्ति पत्र प्रदान किया.
सिंह ने इस मौके पर करीब 2.80 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए 34 सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की. इसके अलावा उन्होंने सरकारी विभागों तथा राज्य की संस्थाओं में विभिन्न श्रेणियों में अन्य 50 हजार लोगों की तत्काल नियुक्ति की भी घोषणा की. आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
देश में शिक्षक दिवस के मौके पर सभी लोग अपने गुरुओं को अलग-अलग तरीके से शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश के सभी शिक्षकों को टीचर्स डे की शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए टीचर्स को शुभकामनाएं देते हुए एक के बाद एक ट्वीट किए। पीएम ने ट्वीट में लिखा “इस टीचर्स डे पर मैं शिक्षण समुदाय को सलाम करता हूं, जो कि मन को पोषित करने और शिक्षा की खुशियों को समाज में फैलाने के लिए समर्पित है। मैं डॉक्टर सर्वेपल्ली राधाकृष्णनन को उनके जन्म दिवस पर श्रद्धांजलि देता हूं, जो कि एक बेहतरीन शिक्षक और एक बहुत ही अच्छे राजनेता थे। ‘नए भारत’ के हमारे सपने को साकार करने में शिक्षकों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है, जो कि अनुसंधान और नवीनता संचालित करते हैं।”
चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा के सिरसा स्थित हेडक्वॉर्टर से पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है। इन हथियारों को गुप्त जगह पर छिपा कर रखा गया था। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये हथियार कहां से आए और कैसे डेरा मुख्यालय तक पहुंचे।
हालिया दिनों में डेरा सच्चा सौदा से जुड़े कई विवाद सामने आए हैं। साध्वियों के साथ रेप के आरोपी में दोषी ठहराए जाने के बाद डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में हैं। जब कोर्ट ने बाबा राम रहीम को दोषी ठहराया था, उस वक्त डेरा के अनुयायियों ने जमकर हिंसा की थी। इस हिंसा में 30 से अधिक लोगों की जान गई थी।
सुश्री उमा भारती ने पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए भारत के निर्माण के संकलप को पूरा करने के लिए राजनीतिक अनुभव तथा प्रशासनिक क्षमता को तरजीह देते हुए आज चार राज्य मंत्रियों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत कर कैबिनेट मंत्री बनाया तथा चार पूर्व नौकरशाहों समेत नौ नए चेहरों को अपनी मंत्रिपरिषद में जगह दी। मोदी ने कई मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं। कुल 13 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में एक बार फिर विस्तार कर सकते हैं, क्योंकि छह और मंत्रियों को शामिल किए जाने की गुंजाइश अभी बाकी है. इसमें जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और ऑल इंडिया द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) को प्रतिनिधित्व मिल सकता है.
मंत्रीमंडल में कुल 75 मंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन के लिए चीन में हैं. पीएम ने ब्रिक्स बैठक में बोलते हुए कहा कि सभी देशों में शांति के लिए ब्रिक्स देशों का एकजुट रहना जरूरी है. इससे पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया.
चंडीगढ. डेरा प्रमुख राम रहीम की सुरक्षा में तैनात हरियाणा पुलिस के पांचों कमांडों को बर्खास्त कर दिया गया है। पंचकूला स्थित सी.बी.आई. की विशेष अदालत परिसर में इन कमांडो ने दो दो प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड के साथ मिलकर राम रहीम को भगाने का प्रयास किया था। पंचकूला पुलिस ने सेक्टर-5 थाने में इस संदर्भ में केस भी दर्ज किया है।