नई दिल्ली । भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन साल 2012 में अपना दो दशक से ज्यादा पुराने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहा था। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने जिस देश के खिलाफ अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था, उसी देश के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने आखिरी वनडे मैच भी खेला। इस दौरान उन्होंने तमाम रिकॉर्ड और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए।
साल 2012 में एशिया कप के एक मुकाबले में 18 मार्च को भारतीय टीम का सामना चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ हुआ। ये मुकाबला हाई-स्कोरिंग था, जिसमें भारतीय टीम को जीत मिली। यही सचिन तेंदुलकर के वनडे इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच था। इसके बाद सचिन तेंदुलकर कभी भी भारतीय टीम की नीली जर्सी में नज़र नहीं आए। हालांकि, एक साल उन्होंने टेस्ट क्रिकेट जरूर खेली, लेकिन वनडे और टी20 क्रिकेट से वे संन्यास ले चुके थे।
इस मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 329 रन बनाए। पाक टीम की ओर से सलामी बल्लेबा मोहम्मद हफीज ने 105 और नासिर जमशेद ने 112 रन की पारी खेली। इनके अलावा यूनिस खान ने 52 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से प्रवीण कुमार और अशोक डिंडा को 2-2 विकेट मिले, लेकिन पहले विकेट के लिए भारत को 224 रन और 34 ओवर इंतजार करना पड़ा।
उधर, 330 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को दूसरी गेंद पर ही गौतम गंभीर के रूप में झटका लगा, लेकिन सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने 133 रन की साझेदारी की और फिर विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 172 रन जोड़े। इस मैच में विराट कोहली ने 183 रन की पारी खेली, जबकि रोहित शर्मा 68 रन बनाकर और सचिन तेंदुलकर 52 रन की पारी खेलकर आउट। आइए जानें सचिन ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कितने रिकॉर्ड और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं।
सचिन तेंदुलकर के वनडे में वर्ल्ड रिकॉर्ड
463 मैच- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
452 मैच- सबसे ज्यादा वनडे पारियां खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
18426 रन- वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
200 रन नाबाद- वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
49 शतक- ODI में सबसे ज्यादा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
96 अर्धशतक - ODI में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
2016 चौके- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
21367 गेंद- सबसे ज्यादा वनडे क्रिकेट में गेंद खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
62 बार- मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
15 बार- मैन ऑफ द सीरीज हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
44.83 के औसत से वनडे में रन बनाने का रिकॉर्ड
भोपाल। खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 के राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का शानदार आगाज एक अक्टूबर को होने जा रहा है। रविवार को भोपाल के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में शाम 7 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की उपस्थिति में खेल महाकुंभ का रंगारंग शुभांरभ किया जायेगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे।
भोपाल। मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने एक बार पुनः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी क़ाबिलियत प्रदर्शित की है। चीन में सितंबर वर्ष 2023 में शुरू होने वाले एशियन गेम्स और बाकू अज़रबैजान में अगस्त में होने वाली आईएसएसएफ़ वर्ल्ड चेंपियनशिप में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की दो बेहतरीन शूटर्स ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और आशी चौकसे ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनायी है।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों को एशिया कप 2023 टूर्नामेंट में ऐतिहासिक जीत पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। टूर्नामेंट का कल समापन दिवस था। जापान के काकामीगहारा में 4 बार की चेम्पियन दक्षिण कोरिया को भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम ने 2-1 से शिकस्त देकर नया इतिहास रचा है।
भोपाल। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा भोपाल में आयोजित 66वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में आज फुटबॉल वॉलीबॉल टेबल टेनिस एवं जूडो के प्रथम चरण के मुकाबले संपन्न हुए।
भोपाल। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा भोपाल में आयोजित 66वें राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता द्वितीय चरण के मुकाबले प्रारंभ हुए आज प्रातः टीटी नगर स्टेडियम में वॉलीबॉल के मुकाबले प्रारंभ हुए।
भोपाल। भोपाल में आईएसएसएफ़ वर्ल्ड कप के आख़िरी दिन भारत की सिफ्ट कौर समरा ने अपना पहला व्यक्तिगत विश्व कप पदक जीता। मेडिकल की छात्रा और मौजूदा राष्ट्रीय चेंपियन भारत की सिफ़्ट ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3P) में शीर्ष-आठ रैंकिंग राउंड में 403.9 स्कोर कर कांस्य पदक हासिल किया। इस इवेंट में चीन की झांग क्यूनग्यू ने स्वर्ण पदक और चेक गणराज्य की अनीता ब्राबकोवा ने रजत पदक हासिल किया।
भोपाल। इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) वर्ल्ड कप के चौथे दिन 25 मीटर पिस्टल वुमन फाइनल में मनु भाकर ने भारत को कांस्य पदक दिलाया। इसमें जर्मनी की वी डोरेन ने स्वर्ण और चीन की डु जियन ने रजत पदक हासिल किया। इस क्वालिफाइ राउंड में कुल 29 खिलाड़ी शामिल हुए, जिसमें 5 भारतीय खिलाड़ी भी थे। वर्ल्ड कप में भारत के मेडल की संख्या 6 हो गई है, जिसमें 1 स्वर्ण,1 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल है।
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अगले हफ्ते से क्रिकेट का नया रोमांच शुरु होने वाला है। शुक्रवार, 31 मार्च से आईपीएल 2023 की शुरुआत होने वाली है। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में 70 लीग मैच होंगे और ये सभी मुकाबले 12 मैदानों पर खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट की शुरुआत गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से होगी। पिछले सीजन में चेन्नई का परफॉर्मेन्स काफी खराब रहा था और वो 9वें स्थान पर रही थी। वहीं गुजरात टाइटन्स पिछले सीजन की चैंपियन टीम है।
भोपाल। भोपाल के बिशनखेड़ी स्थित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस में पहली बार हो रही आईएसएसएफ़ वर्ल्ड कप की शुरूआत में ही भारत ने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करा दी है।
भोपाल। फ्रांस के मेट्ज़ शहर में 22 से 26 मार्च तक होने वाली अंतर्राष्ट्रीय एबिलिम्पिक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये दिव्यांग प्रतिभागी रजनीश अग्रवाल आज जबलपुर से रवाना हुए। रजनीश एबिलिम्पिक में वेब पेज डिजाइनिंग एवं प्रोग्रामिंग प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे। आयुक्त नि:शक्तजन कल्याण संदीप रजक, सामाजिक न्याय के अधिकारी, जन-प्रतिनिधि, परिजन और गणमान्य नागरिकों ने शुभकामनाएँ दी।