नई दिल्ली । West Indies vs Ireland T20I Match: मौजूदा टी20 वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम दो बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है। इसी टीम के खिलाफ आयरलैंड जैसी कमजोर टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया इतिहास लिख दिया है। आयरलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को ना सिर्फ टी20 मैच हराया, बल्कि पावरप्ले में इतने रन कूट डाले कि ये T20I क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया।
आयरलैंड की टीम के सलामी बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पावरप्ले के 6 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 93 रन बना दिए। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में कभी भी इतने रन नहीं बने। हालांकि, इससे पहले 91 रन पावरप्ले में टी20 इंटरनेशनल मैच में आयरलैंड के ही खिलाफ नीदरलैंड की टीम ने बनाए थे। ये मुकाबला साल 2014 के टी20 वर्ल्ड कप का था। वहीं, साल 2016 के वर्ल्ड टी20 में इंग्लैंड के बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 89 रन बनाए थे।
पावरप्ले में आयरलैंड ने की चौके-छक्कों की बारिश
टी20 इंटरनेशनल मैच में 6 ओवर का सिर्फ एक मैंडेटरी पावरप्ले होता है, जो कि पारी की शुरुआत के पहले 6 ओवर होते हैं। इन्हीं पहले 6 ओवरों में आयरलैंड की ओर से तूफानी ओपनर पॉल स्ट्रलिंग और केविन ओब्रायन ने मिलकर 93 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 8 छक्के शामिल थे। इस तरह 72 रन दोनों ने सिर्फ 14 गेंदों में बनाए। यहां तक कि आयरलैंड ने मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को इस मुकाबले में 4 रन के करीबी अंतर से हरा दिया। आयरलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन बनाए थे, जबकि वेस्टइंडीज 204 रन ही बना सकी।
T20I मैच के पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 5 टीमें
93 रन - आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज, 2020
91 रन - नीदरलैंज बनाम आयरलैंड, World T20 2014
89 रन - इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, World T20 2016
88 रन - साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, 2015
86 रन - वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका, 2015
भोपाल। खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 के राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का शानदार आगाज एक अक्टूबर को होने जा रहा है। रविवार को भोपाल के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में शाम 7 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की उपस्थिति में खेल महाकुंभ का रंगारंग शुभांरभ किया जायेगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे।
भोपाल। मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने एक बार पुनः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी क़ाबिलियत प्रदर्शित की है। चीन में सितंबर वर्ष 2023 में शुरू होने वाले एशियन गेम्स और बाकू अज़रबैजान में अगस्त में होने वाली आईएसएसएफ़ वर्ल्ड चेंपियनशिप में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की दो बेहतरीन शूटर्स ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और आशी चौकसे ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनायी है।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों को एशिया कप 2023 टूर्नामेंट में ऐतिहासिक जीत पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। टूर्नामेंट का कल समापन दिवस था। जापान के काकामीगहारा में 4 बार की चेम्पियन दक्षिण कोरिया को भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम ने 2-1 से शिकस्त देकर नया इतिहास रचा है।
भोपाल। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा भोपाल में आयोजित 66वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में आज फुटबॉल वॉलीबॉल टेबल टेनिस एवं जूडो के प्रथम चरण के मुकाबले संपन्न हुए।
भोपाल। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा भोपाल में आयोजित 66वें राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता द्वितीय चरण के मुकाबले प्रारंभ हुए आज प्रातः टीटी नगर स्टेडियम में वॉलीबॉल के मुकाबले प्रारंभ हुए।
भोपाल। भोपाल में आईएसएसएफ़ वर्ल्ड कप के आख़िरी दिन भारत की सिफ्ट कौर समरा ने अपना पहला व्यक्तिगत विश्व कप पदक जीता। मेडिकल की छात्रा और मौजूदा राष्ट्रीय चेंपियन भारत की सिफ़्ट ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3P) में शीर्ष-आठ रैंकिंग राउंड में 403.9 स्कोर कर कांस्य पदक हासिल किया। इस इवेंट में चीन की झांग क्यूनग्यू ने स्वर्ण पदक और चेक गणराज्य की अनीता ब्राबकोवा ने रजत पदक हासिल किया।
भोपाल। इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) वर्ल्ड कप के चौथे दिन 25 मीटर पिस्टल वुमन फाइनल में मनु भाकर ने भारत को कांस्य पदक दिलाया। इसमें जर्मनी की वी डोरेन ने स्वर्ण और चीन की डु जियन ने रजत पदक हासिल किया। इस क्वालिफाइ राउंड में कुल 29 खिलाड़ी शामिल हुए, जिसमें 5 भारतीय खिलाड़ी भी थे। वर्ल्ड कप में भारत के मेडल की संख्या 6 हो गई है, जिसमें 1 स्वर्ण,1 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल है।
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अगले हफ्ते से क्रिकेट का नया रोमांच शुरु होने वाला है। शुक्रवार, 31 मार्च से आईपीएल 2023 की शुरुआत होने वाली है। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में 70 लीग मैच होंगे और ये सभी मुकाबले 12 मैदानों पर खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट की शुरुआत गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से होगी। पिछले सीजन में चेन्नई का परफॉर्मेन्स काफी खराब रहा था और वो 9वें स्थान पर रही थी। वहीं गुजरात टाइटन्स पिछले सीजन की चैंपियन टीम है।
भोपाल। भोपाल के बिशनखेड़ी स्थित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस में पहली बार हो रही आईएसएसएफ़ वर्ल्ड कप की शुरूआत में ही भारत ने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करा दी है।
भोपाल। फ्रांस के मेट्ज़ शहर में 22 से 26 मार्च तक होने वाली अंतर्राष्ट्रीय एबिलिम्पिक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये दिव्यांग प्रतिभागी रजनीश अग्रवाल आज जबलपुर से रवाना हुए। रजनीश एबिलिम्पिक में वेब पेज डिजाइनिंग एवं प्रोग्रामिंग प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे। आयुक्त नि:शक्तजन कल्याण संदीप रजक, सामाजिक न्याय के अधिकारी, जन-प्रतिनिधि, परिजन और गणमान्य नागरिकों ने शुभकामनाएँ दी।