पीएम मोदी ने ब्लू लाइन विस्तार का किया उद्घाटन, कहा- मैं छोटे सपने देखता नहीं, छोटे काम करता नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने ग्रेटर नोएडा में नवनिर्मित पं. दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान परिसर पहुंचकर पं. दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण किया और इसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान और नोएडा मेट्रो सिटी सेंटर-इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेंटर सेक्शन का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने यहीं से यूपी के खुर्जा में सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट और बिहार के बक्सर में 1320 मेगावाट थर्मल पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी।


प्रधानमंत्री ने कहा, यहां आप मोदी-मोदी कर रहे हैं और वहां कुछ लोगों की नींद हराम हो रही है। वो भी कुछ दिन थे जब नोएडा-ग्रेनो की पहचान भ्रष्टाचार, टेंडरों में धांधली और जमीन घोटालों में धांधली की वजह से होती थी। लेकिन अब यहां की पहचान विकास और रोजगार सृजन से होती है। आज नोएडा मेक इन इंडिया के बड़े हब के तौर पर विकसित हो रहा है। आज मोबाइल बनाने में भारत नंबर दो पर है, जिसका श्रेय नोएडा को जाता है। अधिकतर मोबाइल, फ्रिज आदि इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनियां नोएडा में हैं जो युवाओं को रोजगार दे रही हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि, नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेंटर तक चलने वाली मेट्रो से कनेक्टिविटी बढ़ेगी। जेवर में देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनने जा रहा है। इससे जुड़ी तमाम प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है। इससे यहां की एयर कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी और लोगों को दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह पश्चिम यूपी के लिए स्वर्णिम अवसर है। उड़ान योजना के तहत बरेली से भी उड़ानें शुरू होंगी।

उड़ान योजना के तहत 120 उड़ानों को शुरू किया गया है। इससे देश के टीयर टू टीयर थ्री शहरों में भी एयर कनेक्टिविटी बढ़ी है। दो और बड़े पॉवर प्लांट का शिलान्यास यहां से किया गया है। यूपी के खुर्जा में सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट और बिहार के बक्सर में 1320 मेगावाट थर्मल पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। 

12000 करोड़ रुपए खुर्जा प्लांट पर और 10000 करोड़ रुपए बिहार वाले प्लांट पर खर्च होगा। दोनों प्लांट तैयार होने से यूपी और बिहार को पर्याप्त बिजली मिलेगी। बिहार वाले प्लांट से पूर्वी भारत को भी बिजली मिल सकेगी। इस तरह इन शहरों में उद्योग लगाने वालों को आराम से बिजली मिल सकेगी।

पुरानी सरकारों ने देश की ऊर्जा जरूरतों को नजरअंदाज किया। इसका उदाहरण कल मुझे कानपुर में दिखा। कानपुर में पनकी पॉवर प्रोजेक्ट का काम शुरू हुआ लेकिन यहां 40-50 साल पुरानी मशीन से काम हो रहा था। कांग्रेस जैसा हाल था मशीनों का। 

हमने ऊर्जा क्षेत्र में काम किया। बिजली ट्रांसमिशन के क्षेत्र में भी इंवेस्टमेंट लाने का काम किया। वन नेशन वन ग्रिड का सपना पूरा किया। उन्होंने कहा मैं छोटे सपने देखता नहीं छोटे काम करता नहीं। वन वर्ल्ड वन सन वन ग्रिड का हमारा सपना है।

65 साल ढाई लाख और पांच साल में एक लाख से ज्यादा मेगावाट बिजली पैदा की। पुराने थके लोगों से देश चलता तो कहां जाता। कितने दशक बीत गए लेकिन अब नया भारत नए रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। बिजली वितरण में कमियां थीं जिसे हमारी सरकार ने ठीक किया। सरकार के कोशिश की वजह से बिजली वितरण सुधर रहा है।

ढाई करोड़ परिवारों को बिजली कनेक्शन मुफ्त दिया गया। ढाई करोड़ परिवार जो अंधेरे की जिंदगी जी रहे थे अब उजाले में है ये किसने किया। ये मोदी ने नहीं किया है ये उजाला आपके वोट की ताकत से आया है। आप अगर मेरे साथ न होते तो ये पांच साल भी बीत जाते ये ढाई करोड़ परिवार अंधेरे में जीते इसलिए इसका क्रेडिट आपको जाता है।

प्रधानमंत्री आगे बोले, बिजली बिल कम करने की दिशा में काम किया। एलईडी बल्ब वितरण कराए। एलईडी बल्ब मेरे आने पर 350 की जगह 40-45 हो गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हमने बिचौलियो की दुकान बंद हुई। डेढ़ सौ करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किए जिससे 50 हजार करोड़ रुपए बचे जो बिचौलियों को बचाने से हुआ।

यहां पं. दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान का भी उद्घाटन हुआ। हमारे देश ने आक्रांताओं के हमले देखें हैं जिसमें हमारी विरासत नष्ट किए जाते रहे उसे बचाने का काम पुरातत्व विभाग करता है। 

वह आगे बोले आधी आबादी के पास बिजली, घर, शौचालय नहीं था लेकिन अब हम सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य से काम कर रहे हैं। आज हर भ्रष्ट को मोदी से कष्ट है। ऐसे लोग चौकीदार को गाली देने की प्रतियोगिता कर रहे हैं। वे जीत के लिए इतने उतावले हो गए हैं कि मोदी विरोध के चक्कर में देश विरोध पर उतर आए हैं।

प्रधानमंत्री ने उरी के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा कि हमने ऐसा करके आतंक के आकाओं की नींद हराम कर दी। उरी के बाद लोग सबूत मांग रहे थे। अब पुलवामा हमला हुआ, भारत के वीरों ने जो काम किया वह दशकों तक नहीं हुआ। हमारे वीरों ने आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा। उन्होंने ये भी कहा जब 26/11 समेत कई हमले पिछली सरकार में हुए तो कुछ नहीं किया गया लेकिन हमने नीति बदली और आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा।

पीएम मोदी ने एयर स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान की सोच पर तंज करते हुए कहा कि पाकिस्तान को लगा कि हम पिछली बार की तरह इस बार भी सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कुछ होगा लेकिन वह हैरान रह गए जब हमारी वायुसेना ने एयर स्ट्राइक कर दी।

आज से करें सेक्टर-62 तक मेट्रो की सवारी, जानें खास बातें
नोएडा सिटी सेंटर से इलेक्ट्रॉनिक सिटी (सेक्टर-62) के बीच मेट्रो रेल की सवारी के लिए तैयार हो जाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क टू में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेट्रो को हरी झंडी दिखा कर इसका उद्घाटन किया। यात्रियों को मेट्रो की सुविधा शाम 4 बजे से मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को ग्रेटर नोएडा स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी दौरान प्रधानमंत्री के हाथाें सिटी सेंटर से इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक 6.675 किलोमीटर लंबे मेट्रो कॉरिडोर का उद्घाटन भी कराया गया।

इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन पर केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय हरदीप सिंह पुरी, यूपी के आबकारी व जिला प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह मौजूद रहे। ग्रेनो में प्रधानमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण करने के लिए मेट्रो स्टेशन पर दो बड़े एलईडी स्क्रीन लगाई गई। इसके अलावा एक स्क्रीन प्लेटफॉर्म पर लगाया गया। प्रधानमंत्री ने जैसे ही हरी झंडी दिखाई, इलेक्ट्रॉनिक सिटी से मेट्रो को सिटी सेंटर की ओर रवाना कर दिया गया।

..लेकिन पार्किंग की टेंशन
इस कॉरिडोर की खासियत
-इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन नोएडा व गाजियाबाद के बॉर्डर पर बनाया गया है। इसलिए पड़ोसी शहर गाजियाबाद के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।
- नोएडा के सेक्टर-59,61,62 और 63 स्थित कॉरपोट ऑफिस और औद्योगिक इकाइयों में काम करने वालों की राह आसान हो जाएगी।
- मेट्रो की कनेक्टिविटी से नोएडा और दिल्ली के फोर्टिस, लाइफ केयर, एम्स, गंगाराम और सफदरजंग जैसे अस्पताल जुड़ जाएंगे।

परिचालन योजना
सिटी सेंटर से इलेक्ट्रॉनिक सिटी के बीच छह स्टेशनों का सफर 12 मिनट में तय किया जा सकेगा। पीक आवर के दौरान 5 मिनट 26 सेकंड के अंतराल पर मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी।

...लेकिन पार्किंग की टेंशन
डीएमआरसी के मुताबिकख् सेक्टर-52 और इलेक्ट्रॉनिक सिटी के मेट्रो स्टेशन पर ही पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अन्य चार स्टेशनों सेक्टर-34, सेक्टर-61, सेक्टर-59 और सेक्टर-62 पर पार्किंग का प्रावधान नहीं है।

"मुख्य ख़बरें" से अन्य खबरें

अंग दान है कई लोगों को जीवन देने का पुनीत कार्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एम्स भोपाल में हुए मध्य भारत के पहले हार्ट ट्रांसप्लांट से पुनर्जीवन प्राप्त करने वाले मरीज दिनेश मालवीय से उनकी कुशलक्षेम पूछी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस उपलब्धि के लिए एम्स भोपाल की टीम को बधाई दी। 

Read More

सिंहस्थ: 2028 की व्यवस्थाओं का विस्तार उज्जैन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तक होगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सिहंस्थ: 2028 का व्यवस्थित और सफल आयोजन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सिंहस्थ की व्यवस्थाओं का विस्तार उज्जैन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तक होगा, अत: इसमें पंचायत प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। सिंहस्थ के आयोजन में श्रद्धालुओं के आवागमन की दृष्टि से उज्जैन जनपद विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, इंडस्ट्रियल बेल्ट भी इसी क्षेत्र में विद्यमान है। 

Read More

मप्र में शुरू होगी हाईटेक बस सेवा, सरकारी कंपनी निजी ऑपरेटरों के मार्फत करेगी संचालन, इंदौर-उज्जैन से शुरुआत

 भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकारी यात्री बस सेवा का संचालन कंपनियों के माध्यम से किया जाएगा। इसको लेकर परिवहन विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसको कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। इससे पहले परिवहन विभाग ने संबंधित अन्य विभागों से यात्री परिवहन बस संचालन को लेकर राय ली। इसमें शहरी विकास विभागऔर विधि विभाग ने अपनी राय दे दी है। इसके तहत एक राज्य स्तर की कंपनी बनाई जाएगी। 

Read More

किसानों के कल्याण के लिये कृत संकल्पित है मप्र सरकार

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर किसानों के कल्याण के लिये कृत संपल्पित होकर कार्य कर रही है। सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ज्ञान (GYAN) से ध्यान पर फोकस करते हुए 4 मिशन के क्रियान्वयन पर जोर दिया है। जल्द ही प्रदेश में किसान कल्याण के लिये मिशन भी प्रारंभ होने वाला है। वर्तमान में किसानों के कल्याण की विभिन्न योजनाएँ संचालित हो रही है।

Read More

माँ नर्मदा के अविरल प्रवाह ने प्रदेश को समृद्ध और खुशहाल बनाया : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने माँ नर्मदा जयंती की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि माँ नर्मदा के अविरल प्रवाह ने मध्यप्रदेश को समृद्ध और खुशहाल बनाया है। मध्यप्रदेश की जीवन रेखा माँ नर्मदा का आशीर्वाद ऐसे ही अनवरत बरसता रहे, यही कामना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नर्मदा जयंती पर प्रदेशवासियों से जल और संस्कृति के संरक्षण के लिए संकल्पित होने का आव्हान किया है।

Read More

युवा वर्ग अपने सपनों को साकार करें : राज्य सरकार हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि युवा वर्ग अपने सपनों को साकार करने के लिए आगे बढ़े। राज्य सरकार हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर है। इस क्रम में कल 5 फरवरी को सभी पात्र निर्धारित विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की जाएगी। युवा वर्ग अपनी प्रावीण्यता का लाभ ले और अपने साथियों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बनें, इस उद्देश्य से यह उपक्रम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा न केवल उद्यमी बनें अपितु सब प्रकार से सक्षम भी बनें और अपने लक्ष्य प्राप्ति में सफल हों।

Read More

देश की सांस्कृतिक एकता का संवाहक है मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्वोत्तर राज्यों से भारत एकात्मता यात्रा पर आए विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश केवल भौगोलिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी देश की एकता और अखंडता को दर्शाता है। उन्होंने प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रप्रेम की भावना को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को इस विविधता का सम्मान करने और भारतीय संस्कृति को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। 

Read More

प्रदेश के सामाजिक, आर्थिक विकास के साथ यात्री सुविधाओं में मील का पत्थर साबित होगा रेल बजट : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में पेश केन्द्रीय बजट में मध्यप्रदेश के लिए रेलवे सुविधाओं के लिए 14 हजार 745 करोड़ रुपए के बजट आवंटन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त कर मध्यप्रदेश के नागरिकों की ओर से धन्यवाद दिया है।

Read More

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गोपाल भार्गव को प्रोटेम स्पीकर पद की दिलाई शपथ

भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गोपाल भार्गव को राजभवन में विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह का गरिमामय आयोजन राजभवन के दरबार हॉल में किया गया था। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल भी मौजूद थे।

 

Read More

संकल्प पत्र-2023 का क्रियान्वयन मिशन मोड में किया जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र को साकार कर जनता की जिन्दगी बदलना ही हमारी सरकार का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में जन-सामान्य ने अपना विश्वास व्यक्त किया है, उनके नेतृत्व में विकास की प्रक्रिया जारी है। विकास और जनकल्याण के लक्ष्य को संकल्प पत्र-2023 के अनुरूप धरातल पर उतारना हमारा उद्देश्य है। सभी विभाग संकल्प पत्र के सभी वादों, संकल्पों और घोषणाओं की पूर्ति का काम मिशन मोड में आरंभ कर समय-सीमा में लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करें। 

Read More