नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए हुए मतदान के लिए मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है. शुरुआती रुझान से बीजेपी ने जो बढ़त बनाई है वह अभी तक बरकरार है. अभी तक के रुझान साफ बता रहे हैं कि पार्टी निगम चुनाव में हैट्रिक मारने जा रही है. वहीं दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को इस चुनाव से करारा झटका लगा है. उधर, कांग्रेस पार्टी भी कुछ बेहतर प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रही है. विधानसभा चुनावों के परिणाम के हिसाब से राजनीतिक विश्लेषक यही कह रहे हैं जबकि यह चुनाव स्थानीय निकाय चुनाव हैं.35 जगहों पर वोटों की गिनती की जा रही है.
@ 10.05 AM आम आदमी पार्टी नेता गोपाल राय एमसीडी चुनाव में रुझानों पर पीछे रहने पर कहा कि यह मोदी लहर नहीं, ईवीएम की लहर है.
एमसीडी चुनावों के रुझानों के बीच ही स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली ने स्पष्ट रूप से बीजेपी को अपनी प्राथमिकता बता दिया है.
आज 9 बजे से पहले भविष्यवाणी करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि स्थानीय चुनावों में बीजेपी बड़ी जीत की ओर अग्रसर है.
@ 10.00 AM रुझान : कुल 267, बीजेपी 171, कांग्रेस 37, आप 43, अन्य 16.
एमसीडी चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज दिन की शुरुआत पूजा-पाठ से की. तस्वीरों में वह सूर्य को जल चढ़ाते दिख रहे हैं. मनोज तिवारी एमसीडी चुनावों के नतीजों को लेकर उत्साहित हैं, इसके पीछे सबसे बड़ी वजह एक्जिट पोल्स में बीजेपी की जीत बताई गई है. पढ़ें पूरी खबर
@ 9.43 AM रुझान : कुल 254, बीजेपी 160, कांग्रेस 38, आप 43, अन्य 13.
@ 9.42 AM दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता राजीव बब्बर ने कहा कि इस जीत का श्रेय मोदी जी और मनोज तिवारी को जाता है. साथ ही पूरी बीजेपी की टीम को जाता है. उनका कहना है कि बीजेपी के सभी दिल्ली के नेताओं ने अपना पूरा योगदान दिया ताकि पार्टी के प्रत्याशी चुनाव जीतें.
@ 9.40 AM रुझान : कुल 253, बीजेपी 163, कांग्रेस 35, आप 42, अन्य 13. बीजेपी को मिल रही बढ़त यह दिखा रही है कि जनता का विश्वास उसमें बढ़ा है और लोगों ने पार्टी से ज्यादा मोदी सरकार के कामों के हिसाब से अपना मत दिया है. वहीं गौर करने की बात है कि 2015 के विधानसभा चुनाव में लोगों ने दिल खोलकर आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान किया है. इस चुनाव में लोगों ने राज्य के हिसाब से वोट दिया था. मगर नगर निगम के चुनाव में लोगों ने स्थानीय मुद्दों के बजाय राष्ट्रीय स्तर पर विचार कर मोदी ने नाम पर ही वोट दिया. राजनीतिक विश्वलेषकों का मानना है कि बीजेपी की लहर या कहें पीएम मोदी की लहर अब भी बरकरार है.
@ 9.25 AM रुझान : कुल 243, बीजेपी 157, कांग्रेस 33, आप 41, अन्य 12. बता दें कि दो तिहाई बहुमत के लिए 180 सीटें चाहिए और तीन चौथाई बहुमत के लिए 202 सीटें चाहिए.
@ 9.20 AM बीजेपी ने रुझानों के हिसाब से तीनों नगर निगमों में कब्जा कर लिया है.आप दूसरे स्थान पर है.
@ 9.14 AM रुझान : कुल 214, बीजेपी 137, कांग्रेस 32, आप 38, अन्य 7. एक बार फिर आप तीसरे स्थान से दूसरे स्थान पर आ गई है. कांग्रेस को तीसरे स्थान पर धकेल दिया है. इस बार पार्टी ने छह सीटों के अंतर से यह दूरी तय की है. तीनों ही निगमों में आप दूसरे स्थान पर आई है.
@ 9.12AM ईवीएम पर अरविंद केजरीवाल का दावा, अभी तक दावा ही साबित हुआ है. चुनाव आयोग ने अब तक सारे आरोप नकार दिए. इस बार अरविंद केजरीवाल और उनके घर के बार जीत के जश्न की कोई तैयारी नहीं है. पिछली बार की पंजाब हार के बाद से पार्टी ने सबक लिया है. यहां पर ज्यादा कार्यकर्ता भी शामिल नहीं है.
@ 9.11AM रुझान बीजेपी दफ्तर के भीतर कार्यकर्ता और नेता काफी खुश हैं. बीजेपी दफ्तर में एक लीगल टीम बैठी है जो किसी भी स्थिति में कानूनी मदद के लिए तैयार है. यह मदद प्रत्याशियों को पड़ सकती है. बीजेपी ने पहले ही तय कर लिया है कि कोई जश्न नहीं मनाया जाएगा. सुकमा में नक्सलियों के हमले में मारे गए 25 जवानों के प्रति सम्मान के लिए बीजेपी ने ऐसा फैसला किया है.
@ 9.10AM रुझान : कुल 200, बीजेपी 125, कांग्रेस 34, आप 35, अन्य 6
एक बार आप दूसरे स्थान स्थान पर आई. बीजेपी ने 270 सीटों में से 200 के रुझानों में 125 में बढ़त बनाई है.
@ 9.08AM फिर तीसरे से पर आई आप, कांग्रेस ने दी पटखनी और दूसरे स्थान पर पहुंची.
रुझान : कुल 191, बीजेपी 119, कांग्रेस 34, आप 32, अन्य 6
@ 9.07AM तीसरे से दूसरे स्थान पर आई आप, कांग्रेस को पछाड़
रुझान : कुल 181, बीजेपी 112, कांग्रेस 32, आप 33, अन्य 4
@ 9.05AM बीजेपी ने पार किया 100 का आंकड़ा... रुझान : कुल 155, बीजेपी 101, कांग्रेस 29, आप 22, अन्य 3
@ 9.00AM सुबह से जारी गिनती में आम आदमी पार्टी की स्थिति खराब चली आ रही है. वहीं कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन बरकरार रखे हुए हैं. बीजेपी ने जो लीड शुरुआत में पक़डी वह उसे बढ़ाती जा रही है.
@ 8.55AM रुझान : कुल 140, बीजेपी 92, कांग्रेस 26, आप 21, अन्य 1
@ 8.54AM रुझान : कुल 131, बीजेपी 85, कांग्रेस 25, आप 20, अन्य 1
@ 8.48AM रुझान : कुल 119, बीजेपी 77, कांग्रेस 22, आप 20, अन्य 1
@ 8.45AM रुझान : कुल 90, बीजेपी 54, कांग्रेस 24, आप 13, अन्य 1
@ 8.40AM रुझानों में बीजेपी सबसे आगे चल रही है. वहीं चौंकाने वाली बात यह है कि कांग्रेस दूसरे नंबर पर है और आम आदमी पार्टी तीसरे स्थान पर चल रही है. गौर करने की बात यह है कि कांग्रेस पार्टी उम्मीद से बेहतर परफॉर्म कर रही है जबकि आम आदमी पार्टी को काफी बड़ा झटका लगता दिख रहा है. यह अलग बात है कि पार्टी ने स्थानीय निकाय के चुनाव पहली बार लड़ रही है. इसलिए पार्टी को जो भी सीटें मिलेंगी वह उनके लिए खुशी की ही बात है. लेकिन दिल्ली के चुनाव में 70 में से 67 सीटें जीतने के बाद दिल्ली के लोगों से इस प्रकार के परिणाम की उम्मीद पार्टी ने नहीं की होगी. बता दें कि यह रुझान हैं.
@ 8.35am रुझान कुल 76 बीजेपी -45, कांग्रेस - 16, आप- 13, अन्य- 2
@ 8.30am रुझान कुल 38 बीजेपी -21, कांग्रेस - 8, आप- 8, अन्य- 1
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने चुनाव परिणाम से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ईवीएम पर दिए बयान पर कहा कि यह बताता है कि वह चुनाव परिणाम से पहले ही हार मान चुके हैं.
गिनती शुरू होने से पहले सूर्य को जल चढ़ाते दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी
@ 8.19 17 सीटों में 11 बीजेपी, 4 कांग्रेस, 2 आप के पक्ष में रुझान
@ 8.15 11 सीटों में 7 बीजेपी, 3 कांग्रेस, 1 आप के पक्ष में रुझान
@ 8.13 बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अगर आप हारती है तो हम अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांगेंगे.
@ 8.12 बीजेपी 8 रुझानों में सबसे आगे
@ 8.08 आम आदमी पार्टी ने परिणाम से पहले ही हार मानी : दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी
@8.03am पहले रुझान में उत्तरी एमसीडी में बीजेपी आगे. यह पोस्टल बैलेट.
इससे पहले वोटिंग के बाद आए एग्ज़िट पोल में बीजेपी को भारी बहुमत से जीत की संभावना जताई गई है. इन चुनावों के बीच कांग्रेस के कई स्थानीय नेता बीजेपी में शामिल हुए और कभी आदमी पार्टी में रहे योगेंद्र यादव की स्वराज इंडिया पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे थे.
एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी और रुझान घंटे भर के अंदर मिलने शुरू हो जाएंगे. दिल्ली के राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा, "हमने पर्याप्त व्यवस्था की है. मतगणना पूरी दिल्ली में 35 केंद्रों पर होगी. रुझान और परिणाम मतगणना केंद्रों से घोषित किए जाएंगे."
श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के लिए 16 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, पूर्वी दिल्ली के लिए छह और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के लिए 13 केंद्र बनाए गए हैं.
तीनों नगर निगमों के लिए मतदान बीते रविवार को हुए थे. इसमें 54 फीसदी मतदान हुआ था और 1.32 करोड़ मतदाताओं ने शाम 5.30 बजे तक अपना वोट डाला था. मतदान तीन नगर निगमों के 270 वार्डों के लिए कराए गए थे. दो वार्डो में चुनाव नहीं कराया जा सका. इसमें पूर्वी दिल्ली का मौजपुर और उत्तरी दिल्ली का सराय पीपल थाला शामिल है. इन जगहों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का निधन हो गया था.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) इस चुनाव में तीन प्रमुख दावेदार हैं.
भोपाल। मध्यप्रदेश के नशामुक्ति अभियान में दिव्यांग किशोर सिंह डोडिया अपनी क्षमता का दर्शन करा रहे हैं। उन्होंने अपनी 3 पहिया गाड़ी को नशामुक्ति रथ के रूप में तैयार किया है। इसके माध्यम से वह सेक्टर के लगभग सभी गांवों में जाकर प्रचार-प्रसार करते हैं। उन्होंने लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराने के साथ ही नशा ना करने की शपथ भी दिलवाने का कार्य किया है। वह 60 प्रतिशत दिव्यांग हैं और जिला मुख्यालय से 100 कि.मी दूर आलोट विकासखंड के ग्राम नारायणी में रहते हैं।
भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में बुरहानपुर के रास्ते बुधवार को प्रवेश करेगी। प्रदेश में अगले वर्ष विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में पार्टी इस यात्रा को बड़े अवसर के रूप में देख रही है। पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के पक्ष में माहौल होने का संदेश देने के लिए मेगा शो की तैयारी है।
इंदौर। विद्यार्थियों को नियमों के फेर में छात्रवृत्ति से वंचित करने के विरोध में युवा कांग्रेस ने शनिवार को इंदौर में कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। छात्र नेताओं को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का लाठी चार्ज भी करना पड़ा। हालांकि, विद्यार्थियों की समस्या को लेकर हुए इस प्रदर्शन में शहर कांग्रेस के सभी बड़े नेता नदारद रहे।
जयपुर। कांग्रेस आलाकमान को अपनी ताकत दिखाने की कोशिश राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भारी पड़ रही है। एक तरफ कांग्रेस के अध्यक्ष पद की रेस से वो बाहर हो गये हैं, तो दूसरी तरफ उनकी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर भी खतरा मंडरा रहा है।
नई दिल्ली। असली शिवसेना किसकी है' इस मामले में उद्धव ठाकरे गुट को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने पार्टी की वो याचिका खारिज कर दी है, जिसमें उद्धव ठाकरे गुट की मांग की थी कि विधायकों की अयोग्यता पर फैसले से पहले, चुनाव आयोग पार्टी सिंबल पर सुनवाई न करे।
नई दिल्ली। कांग्रेस में नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने की कवायद जारी है। अब तक उम्मीदवारों को लेकर चल रही बहस पर विराम लग गया है। साफ हो गया है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उम्मीदवार होंगे। माना जा रहा है कि अशोक गहलोत के सामने कुछ और नेता भाग्य आजमा सकते हैं। इस बीच, अशोक गहलोत ने शुक्रवार सुबह बड़ा ऐलान किया। अशोक गहलोत के मुताबिक, राहुल गांधी ने उन्हें कहा है कि इस बार गांधी परिवार का कोई सदस्य पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनना चाहिए।
नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। कैप्टन को कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और किरण रिजिजू ने पार्टी की सदस्यता दिलवाई। नरेंद्र तोमर ने कैप्टन को पार्टी सदस्यता की पर्ची दी।
भोपाल। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब प्रदेश में 8 से 10 दिन देरी से एंट्री लेगी। तय शेड्यूल के मुताबिक मप्र में उनकी यात्रा 24 नवंबर को प्रवेश करने वाली थी और 10 दिसंबर को उज्जैन से कोटा के लिए प्रदेश से बाहर होने वाली थी। अब जो देरी हो रही है, उसका कारण यह सामने आ रहा है कि राहुल की स्पीड तो तय शेड्यूल के हिसाब से है, लेकिन उनके साथ चल रही टीम की स्पीड धीमी है।
नई दिल्ली। भाजपा ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार शाम दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में अमित शाह और जेपी नड्डा की अगुवाई में बड़ी बैठक हुई। केंद्रीय मंत्रियों समेत तमाम बड़े नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में अमित शाह ने पिछले चुनावों से अधिक सीटें जीतने की बात कही।
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा। 19 अक्टूबर को मतगणना होगी। जानकारी के मुताबिक, चुनाव के लिए 22 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू होगी। इसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की गई है।