ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया मध्य प्रदेश में कौन है कांग्रेस का असली चेहरा

भोपाल: इस साल के आखिरी में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे. इस बार कांग्रेस इस बार शिवराज सरकार को हराने के लिये पूरी कोशिश कर रही है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रचार की बागडोर संभाली हुई है. अपनी तैयारियों को लेकर उन्होंने NDTV के संवादाता अनुराग द्वारी से खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि सबसे पहला लक्ष्य 2018 है.  ​


क्या 2019 के रास्ते में पहला पड़ाव मध्यप्रदेश है?
पहले हमारे लिये 2018 सबसे अहम मुकाम है, कोशिश है केवल मध्य प्रदेश ही नहीं उसके साथ छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम में कांग्रेस का परचम लहराए. मैं मानता हूं कि केन्द्र का रास्ता प्रदेश के जरिये ही जाता है. प्रदेश में मज़बूत सरकार बने ये हमारे लिये बहुत महत्वपूर्ण है. मध्य प्रदेश में पिछले 15 सालों से हर क्षेत्र में पूर्ण रूप से लोगों की आकांक्षाओं पर पानी फिरा है. मुझे पूरा भरोसा है इस बार चुनावों में सिर्फ कांग्रेस का कार्यकर्ता नहीं बल्कि 7 करोड़ जनता सरकार को बर्खास्त करने का मन बनाकर बैठी है. 

इस बार कांग्रेस की रणनीति क्या होगी?
मेरी ये सोच रही है, किसी सामाजिक संगठन को और मैं कांग्रेस को राजनीतिक दल नहीं सामाजिक क्रांति मानता हूं . किसी सामाजिक संगठन को जनता की नब्ज समझने उनके बीच जाना होगा. इसके लिये हमने कई नीतियां चुनाव अभियान में बनाई हैं, 'जवाब दो हिसाब दो' को हर ब्लॉक पर हम आयोजित कर रहे हैं. इसी के साथ 'आपकी कांग्रेस आपके द्वार' अभियान में हर घर में हमारा कार्यकर्ता जाएगा, संपर्क बनाए, रिश्ता बनाए. यही हमारी परंपरा रही है, 100 साल के इतिहास में उसी के आधार पर हम अपना कार्यक्रम बना रहे हैं.


सरकार की जो लुभावन योजनाएं हैं, चाहे 'संबल' हो या 'प्रधानमंत्री आवास योजना' वो लोगों में काफी सफल लग रही है, इसके बीच कांग्रेस की चुनौती को कैसे देखते हैं?
प्रधानमंत्री आवास योजना हो या संबल सबकी नींव अगर टटोलोगे तो सबकी नींव यूपीए ने ही रखी है. आपने क्या किया सिर्फ नाम बदला. कठिनाई यही है देश में सिर्फ मार्केटिंग हो रही है, काम नहीं हो रहा. जो कांग्रेस ने 70 साल में नहीं किया वो आपने कर दिया हिन्दुस्तानी रुपये को डॉलर के मुकाबले 70 में रुपये कर दिया. किसान बीजेपी के मायाजाल में नहीं फंसने वाला, मैं भावना का कायल होता अगर 14 साल पहले किसानों के बिजली बिल माफ करते. जनता जानती है बिल माफी कब तक और क्यों हो रही है. जिन किसानों को जेल भेजा है बिल के मामले पर वो किसान भी नहीं भूला है.

आपने दौरा शुरू कर दिया है, कोई बदलाव देख रहे हैं मूड में?
मैं कहूं बदलाव है तो आप कहेंगे राजनीतिक धारणा पर कह रहे हैं, ये जनता से पूछो वो बदलाव चाहती है वहीं उत्तर मिल जाएगा.


गठबंधन पर कुछ मुहर लग पाई है?
हमारी चर्चा उन सभी दलों से हो रही है, जिनकी विचारधारा है हमारे साथ उनकी भी भागीदारी हो. लेकिन वो भागीदारी सिद्धांतों, मूल्यों के आधार पर होगी. चुनाव के सीट बंटवारे पर नहीं हो सकती ताकी संबंध आगे तक चले. सीट मुद्दा नहीं है, संबंध बने तो, ना बने तो अपने दम पर लड़ेंगे.

यानी अभी तक संबंध नहीं बने हैं?
बिल्कुल सही विश्लेषण है.
 


दिग्विजय समन्व्य यात्रा पर है, कहते हैं मध्य प्रदेशष में अकेले राहुल गांधी की कांग्रेस नहीं है, आपकी है, कमलनाथ जी की है, दिग्विजय सिंह की है. आप लोग कहते हैं हम एक हैं तो समन्व्य की ज़रूरत क्यों है?
देखिये अगर समन्व्य करें तो दिक्कत है, ना करें तो ऐतराज है. एक हों तो कहते हो जो 14 साल से ना हो पाया, ना हो तो कहते हैं. जायज़ प्रश्न था जो आप करते थे, तो आप तय कर दें हमको क्या कहना है उसी पर हम राज़ी हैं.

पहले हम बीजेपी को मंदिर से जोड़ते थे, आपके सारे नेता भी मंदिर दौड़ लगा रहे हैं, सॉफ्ट हिन्दुत्व मजबूरी है?
मैं आपसे पूछता हूं, ये 125 करोड़ जनता का देश है बहुधार्मिक है, बहुजातीय है. आपकी सोच, विचारधारा, आपका धर्म आपका निजी मामला है. कोई धर्म किसी राजनीतिक दल की बपौती नहीं. मैं हिन्दू हूं मुझे गर्व है, मेरा धर्म दर्शनशास्त्र है. अनेकता में एकता में पैठ रखने वाला है. मैं मंदिर जाऊं, मस्जिद जाऊं ईदगाह जाऊं मेरा निजी मामला है.

हमारा सीएम चेहरा स्पष्ट है, बीजेपी तय नहीं कर पा रही थी. पहले अमित शाह जी ने कहा इस बार चेहरा नहीं रहेगा फिर बात बदल कर कहा इस बार भी वही चेहरा रहेगा जो हर बार है, शिवराज सिंह जी. कांग्रेस का चेहरा बड़ा स्प्ष्ट है पहले दिन से हमारा चेहरा मध्य प्रदेश की जनता है. हम उनकी तलवार और ढाल बन रहे हैं.

मेरा स्पष्ट मानना है, जो अनुशासनहीनता करे सख्त से सख्त कार्रवाई हमें करना होगा. हर परिवार में कोई ना कोई नटखट होता है, मैं पिता हूं घर में वो जब नटखट करते हैं तो अनुशासन का पाठ पढ़ाना पड़ता है. जो अनुशासनहीनता करे चाहे आम कार्यकर्ता या नेता कार्रवाई करना होगा. 


उम्मीदवारों का ऐलान कब तक होगा, क्या देरी नाराज़गी की वजह है?
मैं मानता हूं ये उत्साह है. पहले आपको कठिनाई होती थी उम्मीदवार काफी नहीं हैं. अब तो उम्मीदवारों की लाइन लगी है तो आपको कठिनाई हो रही है. हमारी स्पष्ट सोच है चुनाव के दो महीने पहले 50 फीसद उम्मीदवारों की घोषणा हो जाए, बाकी की चुनाव के डेढ़ महीने पहले हो जाना चाहिये. ताकि चुनाव के डेढ़ महीने पहले 230 को मौका मिले. मैं भोपाल में नहीं रहूंगा, पूरे मध्य प्रदेश में घूमना है. पूरा मालवा का दौरा कर लिया, अब भोपाल और सागर का दौरा कर रहा हूं, हज़ारों कार्यकर्ताओं से मिला हूं.


सरकार के कई मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, खजाना खाली हो रहा है.कोई भी सरकार चुनकर आए ये फिक्र की वजह होगी?
जरूर, 2003 में जब हमारी सरकार थी तो कर्ज 25,000 करोड़ था. इनकी उपलब्धि पिछले 14 सालों में ये है कि कर्ज़ इन्होंने 25,000 से बढ़ाकर 2 लाख करोड़ कर दिया है. इनकी मार्केटिंग, विज्ञापन, जन आशीर्वाद  यात्रा जैसे मायाजाल में पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है. भ्रष्टाचार का केन्द्र बना दिया है. अगर राजीव गांधीजी ने सत्ता का विकेन्द्रीकरण किया तो इन्होंने भ्रष्टाचार का विकेन्द्रीकरण कर दिया. एक भी परमिशन बगैर कमीशन नहीं होता. इसे मिटाना पहला कदम होगा, महिला सुरक्षा प्राथमिकता होगा, तीसरी प्राथमिकता होगी रोजगार देना.

मैं आपसे पूछना चाहता हूं मध्य प्रदेश में कौन है राजा, महाराजा, कौन प्लेन में घूम रहे हैं कौन सड़क की धूल खा रहा है ये आप मेरे साथ चलकर देख सकते हैं. जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं क्योंकि वहां तो उन्हें वोट लेना है. मेरे साथ चलें देखेंगे यहां अमेरिका की सड़कें हैं, या मौत के गड्डे हैं.

"जिलों से" से अन्य खबरें

लक्ष्य हासिल करने के लिये स्वस्थ रहना जरूरी : प्रधानमंत्री मोदी

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को 'परीक्षा पे चर्चा' में विद्यार्थियों से बात की। उन्होंने विद्यार्थियों से परीक्षा के दौरान आने वाली चुनौतियों का सामना करने और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने पर बातचीत की। विद्यार्थियों ने चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से विभिन्न विषयों पर सवाल किये। इन सवालों का प्रधानमंत्री ने रोचक उदाहरणों के साथ जवाब दिया। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में प्रसारित किये गये कार्यक्रम में शामिल हुए।

Read More

ज्य आनंद संस्थान और मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के बीच हुआ एमओयू

भोपाल। राज्य आनंद संस्थान और मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के बीच मैनिट परिसर में मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैडिंग (समझौता ज्ञापन) किया गया। एमओयू के तहत दोनों पक्ष तीन वर्षों तक एक-दूसरे के सहयोगी के रूप में कार्य कर विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन करेंगे।

Read More

मुख्यमंत्री चौहान ने भारतीय वायुसेना दिवस पर दीं शुभकामनाएं

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं दीं हैं। 

Read More

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने भोपालवासियों को दी दो बड़ी सौगातें

भोपाल। नरेला विधानसभा में रहवासियों को निरंतर विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। रविवार को भी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रहवासियों को दो बड़ी सौगातें दीं। मंत्री श्री सारंग ने नरेला विधानसभा में एक और फ्लाईओवर की सौगात देते हुए प्रभात चौराहे पर थ्री टियर सिस्टम आधारित फ्लाईओवर का भूमिपूजन किया। उन्होंने करोंद क्षेत्र के पलासी में शासकीय महाविद्यालय नरेला का लोकार्पण भी किया। कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये बस सुविधा का विस्तार करते हुए बैरागढ़ चिचली से पलासी बड़वाई तक एसआर-4 सिटी बस का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय क्षेत्रीय रहवासी उपस्थित रहे।

Read More

मुख्यमंत्री चौहान जन आस्था को समर्पित लोक और स्मारकों का करेंगे भूमिपूजन और लोकार्पण

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्वालियर में अटल स्मारक, मंदसौर में पशुपतिनाथ लोक, अमरकंटक में मां नर्मदा महालोक और बड़वानी में नागलवाड़ी लोक का भूमिपूजन करेंगे। प्रदेश के पर्यटन स्थलों के विकास के 616 करोड़ 99 लाख रूपये के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जायेगा। प्रदेश के पर्यटन स्थलों को विश्व स्तरीय बनाने और पर्यटकों के लिए पर्यटन सुविधाओं का विकास करने के उद्देश्य से प्रदेश में स्मारक, लोक,  म्यूजियम के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जायेगा।

Read More

रामनगर के सभी गाँवों के खेतों तक पहुँचेगा नहर का पानी

भोपाल। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि अगले एक साल में सतना जिले के रामनगर के सभी गाँवों के खेतों तक नहरों का पानी पहुँचेगा। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ कराया जा रहा है। राज्य मंत्री श्री पटेल सोमवार को सतना जिले के रामनगर में करीब 5 करोड़ रूपये लागत के नहरों के मरम्मत और लाइनिंग कार्य का भूमि-पूजन के बाद हुए समारोह को संबोधित कर रहे थे।

Read More

समूह जल प्रदाय योजनाओं को गति देने सशक्त मॉनिटरिंग और उत्तरदायित्व निर्धारित हो

भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि समूह जल प्रदाय योजनाओं को गति देने के लिये सशक्त मॉनिटरिंग और उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा, वहीं काम न करने वाले को ब्लेकलिस्ट। मंत्री श्री शुक्ल ने जल भवन भोपाल में समूह जल प्रदाय योजनाओं की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये।

Read More

जहाँ स्वच्छता वहीं ईश्वर : मुख्यमंत्री चौहान

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल हाट बाजार में स्वच्छता ही सेवा अभियान में 'एक तारीख-एक घंटा-एक साथ' कार्यक्रम में शामिल होकर श्रमदान किया। उन्होंने झाड़ू लेकर परिसर में सफाई की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की वॉल पर "जहाँ स्वच्छता वहीं ईश्वर" लिखकर प्रदेशवासियों को स्वच्छता संदेश दिया।

Read More

स्वच्छता ही सेवा: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नागरिकों के साथ किया श्रमदान

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 70 व 69 में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नागरिकों के साथ श्रमदान किया। मंत्री श्री सारंग ने स्वच्छता अभियान के दौरान स्वयं श्रमदान कर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें और स्वस्थ रहें। इस दौरान उन्होंने रहवासियो को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की "स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान" की अपील के बाद देशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया गया।

Read More

गायत्री मंदिर में विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

भोपाल। जनसम्पर्क तथा पीएचई मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गायत्री मंदिर परिसर रीवा में 12 लाख रूपये की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण, पेवर ब्लॉक लगाने तथा शौचालय निर्माण का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि आचार्य श्रीराम शर्मा ने सनातन धर्म को नई दिशा दी। उनकी विरासत को गायत्री परिवार आगे बढ़ा रहा है। गायत्री परिवार सनातन धर्म की लगातार सेवा कर रहा है।

Read More