मध्यप्रदेश में दिसंबर में चुनाव होने वाले हैं और ये देखना दिलचस्प होगा कि सेहरा इस बार किसके सिर बंधता है. लेकिन ये निर्भर करेगा इस बात पर कि 2003 की उस कथा से, जो हनुमान, उमा भारती, केक और अंडे से जुड़ी है, कौन सबक ले पाता है.
कहानी समझने के लिए थोड़ा पीछे यानी 2003 में चलना होगा, जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, हिंदूवादी दिखने की कोशिश करने लगे थे. कोशिश ये थी कि उनकी विरोधी और तेज़-तर्रार बीजेपी नेता उमा भारती की हिंदुत्व की छवि के मुकाबले दिग्गी राजा की हिंदुत्व की बेहतर छवि खड़ी हो सके. इस कोशिश में वे लोगों को ये बताने में जुट गए कि गो-मूत्र का सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है और बीफ के लिए गायों की हत्या पर बैन लगाना चाहिए. अब उमा भारती को इसकी काट खोजनी थी. लिहाज़ा उन्होंने फैसला किया कि सार्वजनिक तौर पर केक और मोमबत्तियों के साथ बजरंग बली हनुमान का जन्मदिन मनाएंगी. उमा भारती जब हनुमान जयंती के मौके पर छिंदवाड़ा के एक मंदिर पहुंचीं, तो उनके साथ अरुण जेटली भी थे. उमा ने केक पर मोमबत्तियां जलाईं, बुझाईं और केक काटा, और बाकायदा बजरंग बली के लिए ‘हैप्पी बर्थ डे टू यू’ गाया भी.
भला दुश्मन दिग्विजय सिंह पीछे कैसे रहते. उन्होंने तुरंत गो-मूत्र का मुद्दा किनारे रख दिया और केक का मुद्दा उठा दिया. ये कह कर कि उमा भारती ने अंडे से बना हुआ केक हनुमान मंदिर में ले जाकर पाप किया है, दिग्गी राजा ने इसे चुनावी मुद्दा बना लिया. उन्होंने कहा कि उमा भारती ने ऐसा कर मंदिर को अपवित्र कर दिया है और उमा ने दरअसल ये अंडा हिंदुओं के मुंह पर दे मारा है.
उमा भारती तुरंत बचाव की मुद्रा में आ गईं और सफाई देने लगीं. उनके तर्कों में से एक ये भी था कि, ‘ये केक तो दूध का बना हुआ था और इस तरह हनुमान जयंती पर पवनसुत के लिए एक आदर्श चढ़ावा था.’ लेकिन मामला यहीं नहीं रुका. दिग्गी राजा बीजेपी का ऑमलेट बनाते गए और उमा भारती अपनी सफाई देती रहीं. एक गंभीर चुनावी दृश्य, मज़ाकिया नज़ारे में बदल गया.
लेकिन जब सवाल-जवाब का सिलसिला बढ़ता गया, तो बीजेपी के किसी समझदार बुज़ुर्ग नेता ने उमा से कहा कि वे अब दिग्विजय का जवाब देना बंद करें. और तब जाकर ये वाक-युद्ध समाप्त हुआ.
ठीक ऐसे ही 2018 की चुनावी जंग की तैयारी में जुटी कांग्रेस के किसी बुजुर्ग नेता को मध्य प्रदेश के नेताओं को समझाना चाहिए कि वे बीते पंद्रह सालों में प्रदेश में विकास को और बीजेपी सरकार की कथित उपलब्धियों को मुद्दा बनाएं. साथ ही अपने चुनावी अभियान को मज़ाक बनने देने से बचें. क्योंकि इससे जो सत्ता में है, उसे असल मुद्दों से भागने और भावनात्मक मुद्दों में जनता को उलझाने का मौका मिलेगा.
मध्य प्रदेश इस बार ‘एंटी इंकम्बेंसी’ की परिपक्व मिसाल है. बीजेपी के 15 साल के शासन के बाद लोग अब शिवराज सिंह चौहान से उनके कामकाज पर सवाल करना चाहते हैं. खास तौर पर किसानों और बेरोज़गार नौजवानों से जुड़े मुद्दों पर. लोग विकल्प तलाश रहे हैं और हर तरह की संभावनों पर सोच भी रहे हैं.
ये सारे लक्षण उसी ओर इशारा करते हैं, जिस तरफ मई 2018 में, सीएसडीएस के एक सर्वे ने संकेत दिए थे. सर्वे के मुताबिक इस बार चुनाव में 15 फीसदी वोटों से कांग्रेस आगे रहेगी. लेकिन लगता है कि कांग्रेस अंडे का फंडा समझने को तैयार नहीं है. कांग्रेस नेता भावनात्मक मुद्दे उछालकर, शिवराज चौहान को मौका दे रहे हैं कि वे अपनी सरकार की उपलब्धियां और असल मुद्दे छोड़कर बाकी हर गैरवाज़िब मुद्दे पर बात करें. इसकी जीती-जागती मिसाल है कांग्रेस के एक विधायक का शिवराज चौहान पर वो घृणित हमला, जिसमें उसने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना एक वेश्या से कर दी. इससे पहले, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ भी शिवराज को मदारी और नालायक कह चुके हैं.
राजनीति में इस तरह के विशेषणों का इस्तेमाल काम तो करता है, लेकिन तभी, जब लोग उस नेता से घृणा करने लगे हों, जिसके लिए उन विशेषणों का प्रयोग हुआ हो. लेकिन अगर निशाने पर शिवराज सिंह चौहान जैसा शख्स हो, तो मामला कुछ और हो जाता है. शिवराज बेशक अब बहुत सम्मानित न रहे हों, लेकिन वे इतने तिरस्कृत भी नहीं है कि नालायक और मदारी जैसे विशेषण उनका कुछ बिगाड़ सकें. इसके ठीक उलट, वे इस हमले को चुनावी सभाओं में ये कह कर बेच लेंगे कि वे कांग्रेस की घृणास्पद राजनीति का शिकार हो रहे हैं. उन्हें इस मुद्दे पर सहानुभूति भी खूब मिल सकती है.
लेकिन ऐसा लगता है कि कांग्रेस अपनी ग़लतियों से सीख लेने वाली नहीं है. कांग्रेस के एक नेता के मोदी पर हमले के बाद, गुजरात चुनाव में उसका जो असर हुआ, पूरी दुनिया उसकी गवाह है. जैसे मोदी ने अपने ऊपर हुए हमले का इस्तेमाल चुनावी सभा में कर, सहानुभूति बटोरी और चुनाव की तस्वीर बदल दी थी, शिवराज ने भी वही किया. अपने ऊपर हुए हमले का इस्तेमाल उन्होंने ये कह कर किया कि ये चुनाव नहीं है, उनकी अस्मिता के सवाल पर ‘जनमत-संग्रह’ है. शिवराज, मोदी का ही हथियार इस्तेमाल कर रहे हैं. यानी अपने ऊपर हो रहे घृणित व्यक्तिगत आरोपों को अपने सीने पर बिल्ले की तरह सजाकर इस्तेमाल करना. जैसे मोदी ने लगभग उसी समय, अविश्वास प्रस्ताव के दौरान, संसद में ये स्वीकारा था, 'हां, मैं भागीदार हूं विकास का और विकास की खातिर और कांग्रेस से लड़ने के लिए कॉरपोरेट का साथ लिया भी तो ग़लत क्या किया.'
कांग्रेस को हमेशा वो चुनाव खल जाता है, जो किसी शख्सियत के इर्द-गिर्द लड़ा गया हो. और इसकी वजह ये कि बीजेपी के पास नेता सारे बड़े ज़बर्दस्त और भरोसेमंद हैं. दूसरी ओर कांग्रेस के पास मध्य प्रदेश में कोई बेहतर चेहरा नहीं है. इसीलिए पार्टी उन चेहरों को आगे कर रही है, जो सालों पहले जनता का विश्वास खो चुके हैं.
इस तरह मध्य प्रदेश चुनावों के मद्देनज़र बीजेपी ‘व्यक्तित्व का कार्ड’ काफी समझदारी से खेल रही है. जहां एक ओर मुख्यमंत्री पर कांग्रेस के हमलों का इस्तेमाल सहानुभूति बटोर कर किया जा रहा है, वहीं ज़मीनी स्तर पर बीजेपी, दिग्विजय सिंह पर हमले कर, कांग्रेस के प्रचार को बेकार करने में भी जुटी है. इसका सबसे बढ़िया उदाहरण है, दिग्विजय सिंह पर शिवराज सिंह चौहान के ‘देशद्रोही’ वाले ताने का है. बीजेपी के भीतरी सूत्र बताते हैं कि वह दिग्विजय सिंह की ‘एकता यात्रा’ को बेकार करने की मंशा से, उनकी साख को नुकसान पहुंचाने के लिए और उन्हें एंटी हिंदू और भारत के खिलाफ साबित करने के लिए था. एकता यात्रा दरअसल कांग्रेस को पूरे सूबे में एकजुट करने के लिए थी और शिवराज की कोशिश उसका असर खत्म करने की थी, जिसमें वे सफल रहे.
मध्य प्रदेश में जनता में सहमति इस बात पर दिखती है कि कांग्रेस को फायदा तभी होगा जब ऐसे मुद्दे उठाए जाएंगे जो बीजेपी को परेशान कर सकें. पार्टी को किसानों की तकलीफों की बात करनी चाहिए, जिन्हें लेकर न जाने कितने विरोध-प्रदर्शन हो चुके हैं. प्रदेश में बढ़ रही बेरोज़गारी पर सवाल उठाना चाहिए और पूछना चाहिए कि पिछले दो सालों में बेरोज़गारी में 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी क्यों हो गई है. कांग्रेस को पूछना चाहिए कि पंद्रह सालों तक कुर्सी पर काबिज़ रहने के बाद शिवराज ने सूबे को क्या दिया है. उसे चाहिए कि वो मध्य प्रदेश में दिख रही ‘एंटी इनकम्बेंसी’ की फसल काटे, न कि शिवराज को सहानुभूति बटोरने के मौके दे.
वर्ना दीवार पर लिखी इबारत का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. कांग्रेस नहीं संभली तो शिवराज सिंह चौहान चौथी बार भी मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे, मोमबत्तियों और केक के साथ जश्न मनाएंगे, बेशक वो केक अंडे वाला हो या बिना अंडे का.
भोपाल। कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कहा कि सिल्क टूरिज्म के विकास से रेशम का व्यापक प्रचार प्रसार होगा और लोग रेशम का उपयोग करने के लिए प्रेरित होंगे। रेशम को बढ़ावा देकर आम लोगों में रेशम के वस्त्रों के प्रति रुझान बढ़ाया जाएगा। पर्यटन स्थलों पर आने वाले टूरिस्ट को भी रेशम वस्त्र की जानकारी दी जाएगी। उन्हें रेशम के वस्त्र खरीदने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का "विशेष उपहार" दिए जाने पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने प्रदेश की जनता की ओर से उनके प्रति हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करते हुए उनका अभिनंदन किया है। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए किया जा रहे प्रयासों को मजबूती मिलेगी और महिलाएं हर क्षेत्र में सशक्त होंगी।
भोपाल। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में रिवेम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) में 6 हजार 36 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्य आने वाले समय में किए जाएंगे। इससे विद्युत वितरण व्यवस्था की तस्वीर बदल जाएगी। जहॉं एक ओर उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति मिलेगी वहीं विद्युत वितरण प्रणाली मजबूत होगी। ब्रेकडाउन कम होंगे और प्रणाली की क्षमता वृद्धि से उपभोक्ताओं को सीधे फायदा मिलेगा।
भोपाल। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी का वर्ष 2023-24 का बजट मंगलवार को संचालक मंडल की बैठक में प्रस्तुत किया गया। आगामी वित्तीय वर्ष के कुल 18 हजार 551 करोड़ रूपये के बजट की मंजूरी दी गई है।
भोपाल। आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर ‘नानो’ कावरे ने कहा है कि संत रविदास जयंती 5 फरवरी से शुरू होने वाली विकास यात्रा का उद्देश्य जन-कल्याण, स्वराज के लक्ष्य को प्राप्त करना है। साथ ही विकास यात्रा के माध्यम से सरकारी योजना से छूटे हितग्राहियों को लाभान्वित करना भी है। उन्होंने अधिकारियों से अपने विभाग से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी अपडेट करने के लिये भी कहा। राज्य मंत्री एवं उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री कावरे आज जिला अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के ग्राम जैत में नर्मदा नदी के किनारे 4 करोड़ 88 लाख रूपये की लागत से बन रहे नर्मदा घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने घाट पर चल रहे निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इन्दौर में 29 अक्टूबर को होने जा रहे प्रदेश के 73 सीएम राइज स्कूलों के भूमि-पूजन कार्यक्रम का आयोजन बेहतर रूप में हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास पर आयोजन की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरूण शमी सहित अधिकारी मौजूद थे।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आगामी 15 नवम्बर को बिरसा मुंडा जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा। प्रदेश की सभी पंचायतों में यह कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास कार्यालय पर कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।
भोपाल। दमोह जिले के दमोह देहात थाना के ग्राम देवरान में मंगलवार की सुबह गोली चलने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु होने की खबर मिलते ही जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई कर मुख्य आरोपी जगदीश पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की बारीकी से जाँच की जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
भोपाल। आयुर्वेद हमारे देश की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है वर्तमान समय में इसे और लोकप्रिय बनाने की जरूरत है। आयुर्वेद ऐसी चिकित्सा पद्धति है जिसमें मानव शरीर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। आयुर्वेद में उपयोग होने वाली दवाएँ हमारे आस-पास ही मौजूद होती हैं। आयुर्वेद और योग को अपना कर हम अपने जीवन को स्वस्थ एवं सुखी बना सकते हैं।