स्त्रीत्व को नई परिभाषा देकर अपने शौर्य बल से नए प्रतिमान गढ़ने वाली विश्व प्रसिद्ध मुक्केबाज श्रीमती एम.सी. मैरी कॉम को “वीरांगना सम्मान-2015’ से विभूषित किया गया। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया तथा जनसंपर्क व जलसंसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने मैरी कॉम को इस सम्मान से अलंकृत किया। मध्यप्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा प्रदत्त इस अलंकरण के रूप में उन्हें दो लाख रूपए की सम्मान राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। ओलम्पिक, एशियाड व राष्ट्रमण्डल खेलों सहित विश्व स्तरीय अन्य प्रतियोगिताओं में मुक्केबाजी के तमाम खिताब मैरीकॉम अपने नाम कर चुकीं हैं।
दो दिवसीय वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेले के पहले दिन सायंकाल श्रीमती मैरीकॉम को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, भजन साम्राज्ञी श्रीमती अनुराधा पौडवाल, सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बालेन्दु शुक्ल, जीडीए के अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, नगर निगम सभापति श्री राकेश माहौर एवं संस्कृति विभाग के संचालक श्री अक्षय सिंह विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह भी इस अवसर पर मौजूद थे।
यहाँ रानी लक्ष्मीबाई की समाधि के सामने स्थित मैदान पर बलिदान मेला आयोजित हो रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री एवं बलिदान मेले के संस्थापक अध्यक्ष श्री जयभान सिंह पवैया की पहल पर आयोजित हो रहा यह 19वाँ बलिदान मेला है। विदित हो इस साल झाँसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई के बलिदान की 160वीं वर्षगाँठ भी है।
उच्च शिक्षा मंत्री एवं बलिदान मेले के संस्थापक अध्यक्ष श्री जयभान सिंह पवैया ने इस अवसर पर कहा कि बलिदान मेले से युवाओं को देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है। देश मुझे क्या देगा इसके बजाय मैं देश को क्या दे सकता हूँ, युवाओं में ऐसी भावना इस बलिदान मेले के माध्यम से पैदा होती है। उन्होंने कहा ग्वालियर को संगीत एवं शौर्य की धरा कहा जाता है। यह तानसेन की जन्मभूमि तो लक्ष्मीबाई का बलिदान स्थल है। खुशी की बात है आज बलिदान मेले के मंच पर श्रीमती मैरी कॉम और श्रीमती अनुराधा पौडवाल की मौजूदगी से शौर्य व संगीत का मिलन हुआ है।
लड़कों से किसी भी क्षेत्र में कमतर नहीं हैं लड़कियाँ – श्रीमती मैरीकॉम
वीरांगना सम्मान से विभूषित श्रीमती एम.सी. मैरीकॉम ने इस अवसर पर कहा कि हमने मुक्केबाजी को एक चुनौती के रूप में लेकर इस मिथक को तोड़ने का प्रयास किया है कि लड़कियां भी हर वह काम कर सकती हैं, जो लड़के कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शारीरिक बल वाले मुक्केबाजी खेल को चुनने पर बचपन में मेरी भी हँसी उड़ाई गई। मगर हमने हिम्मतपूर्वक इस खेल में महारत हासिल कर देश और दुनिया में भारत का नाम रोशन किया। श्रीमती मैरीकॉम ने कहा कि एशियाड, कॉमनवेल्थ एवं विश्व स्तर की अन्य प्रतियोगिताओं में मुझे स्वर्ण पदक मिल चुके हैं। ओलम्पिक में मैंने ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया है। हमारा सपना है कि वर्ष-2020 के ओलम्पिक में हम देश के लिये गोल्ड जीतें। आप सबकी दुआ और आशीर्वाद से हम यह मुकाम जरूर हासिल करेंगे। श्रीमती मैरीकॉम ने बालिकाओं को संदेश देते हुए आहवान किया कि वे अपने आप को कमतर न समझें। उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि शादी एवं माँ बनने के बाद भी हमने तमाम मैडल हासिल किए हैं।
झाँसी दुर्ग से आई शहीद ज्योति यात्रा का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
वीरांगना बलिदान मेला में रविवार को सायंकाल झॉसी के किले से चलकर आई शहीद ज्योति यात्रा का ग्वालियर शहर में भव्य स्वागत हुआ। ग्वालियर दुर्ग की तलहटी कोटेश्वर प्रांगण से वाहन रैली और वीरांगना की सजीव झॉकी की शोभायात्रा के रूप में यह शहीद ज्योति यात्रा सांध्यकाल लगभग 7.45 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर पहुँची। झाँसी दुर्ग से यह शहीद ज्योति यात्रा श्री अनूप खुरासिया के नेतृत्व में उरवाई गेट पर पहुँची। यहाँ से उच्च शिक्षा मंत्री एवं बलिदान मेला के संस्थापक अध्यक्ष श्री जयभान सिंह पवैया की अगुआई में देशभक्ति के जयघोष के साथ किलागेट, हजीरा व तानसेन मार्ग से रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल तक पहुँची। रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर पहुँचकर श्री पवैया सहित अन्य अतिथियों ने शहीद ज्योति स्थापित की। यात्रा में श्री शैलेन्द्र बरूआ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण शामिल थे।
डॉ. मिश्र एवं श्री पवैया ने किया प्रदर्शनी का उदघाटन
शहीद ज्योति स्थापना के बाद वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के मौलिक शस्त्रों की प्रदर्शनी तथा “याद करो कुर्बानी” स्वराज संस्थान की क्रांतिकारियों पर आधारित प्रदर्शनी का उदघाटन जनसंपर्क एवं जल संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया, महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर व नगर निगम सभापति श्री राकेश माहौर द्वारा किया गया। प्रदर्शनियों में वीरांगना लक्ष्मीबाई के अस्त्र-शस्त्र और देश की महान वीरांगनाओं की जीवन गाथा प्रदर्शित की गई है।
“मन मेरा मंदिर शिव मेरी पेजा.....”
“एक शाम वीरांगना के नाम” में हुई अनुराधा पौड़वाल की प्रस्तुति
“मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा” तथा “सत्यम शिवम सुदरम” जैसे मधुर भजनों से भजन साम्राज्ञी श्रीमती अनुराधा पौडवाल ने स्वरांजलि दी। जेठ मास की तपन व उमस भरी शाम में जब देशभक्ति के तरानों और भारतीय जनमानस में गहरे तक रचे-बसे भजनों से लोकधारा के शीतल झरने फूट पड़े, जाहिर है देशभक्ति से ओत-प्रोत होकर बैठे रसिकों को गर्मी का जरा भी अहसास नहीं हुआ। यहाँ बात हो रही है वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेला में रविवार की शाम आयोजित हुए "एक शाम-वीरांगना के नाम'''''''''''''''''''''''''''''''' में हुई भजन साम्राज्ञी सुश्री अनुराधा पौड़वाल की प्रस्तुति। उन्होंने एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर रसिकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रीमती पौडवाल ने अपने भजन गायकी की शुरूआत गायत्री मंत्र के गायन से की।
देशभक्ति के जज्बे के साथ स्कैटिंग से दौड़े बच्चे
झाँसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई के बलिदान की 160वीं वर्षगाँठ पर 19वें बलिदान मेले की शुरूआत रविवार को प्रात:काल बाल स्कैटिंग प्रतियोगिता “आएं दौड़ें शहीदों के नाम” के साथ हुई। पड़ाव चौराहे से वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि तक आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में लगभग 150 बच्चों ने उत्साह, उमंग एवं देशभक्ति के जज्बे के साथ हिस्सा लिया। स्कैटिंग प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को नगर निगम के सभापति श्री राकेश माहौर सहित अन्य अतिथियों ने मैडल व पुरस्कार वितरित किए। इसी कड़ी में बलिदान मेले के तहत मिसहिल स्कूल में शहीदी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें लगभग 350 बच्चों ने शिरकत की।
आज राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के मुख्य आतिथ्य में होगा प्रमुख समारोह
मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल 18 जून को सायंकाल आयोजित होने वाले अलंकरण समारोह की मुख्य अतिथि होंगीं। बलिदान मेले में जनसंपर्क एवं जलसंसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा तथा महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है।
दार्शनिक वंदना शिवा और सुनीता नारायण को मिलेगा वीरांगना सम्मान
बलिदान मेले के दूसरे दिन यानि 18 जून को सायंकाल अलंकरण समारोह में दो विभूतियों को वीरांगना सम्मान प्रदान किया जायेगा। वर्ष-2016-17 के वीरांगना सम्मान से सुप्रसिद्ध पर्यावरण विद् सुश्री सुनीता नारायण और वर्ष-2017-18 के वीरांगना सम्मान से सुप्रसिद्ध पर्यावरण विद् एवं दार्शनिक श्रीमती वंदना शिवा अलंकृत होंगीं। अलंकरण समारोह रात्रि 8 बजे आयोजित होगा। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त के वंशज को बलिदान मेले में क्रांतिवीर परिजन सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। साथ ही सरहद के शहीदों के परिजनों को भी बलिदान मेला समिति सम्मानित करेगी। मेले के दूसरे दिन प्रात: 8 बजे सर्वदलीय श्रृद्धांजलि सभा होगी।
“खूब लड़ी मर्दानी” महानाट्य का मंचन होगा आकर्षण का केन्द्र
उच्च शिक्षा मंत्री श्री पवैया ने बताया कि 18 जून को वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि पर दीपदान के पश्चात सायंकाल 7 बजे जीवंत महानाट्य “खूब लड़ी मर्दानी” का मंचन होगा। इस महानाट्य में 125 पात्र व जीवित घोड़े युद्धकला का प्रदर्शन करेंगे। सायंकाल 7.30 बजे वीरांगना सम्मान समारोह होगा।
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के सुविख्यात कवि करेंगे काव्यपाठ
18 जून को सायंकाल वीरांगना सम्मान के बाद अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें सुविख्यात कवि एवं फिल्मी गीतकार श्री संतोषानंद दिल्ली, पं. सत्यनारायण सत्तन इंदौर, श्री विनीत चौहान अलवर, श्री प्रताप फौजदार दिल्ली, पद्मश्री श्री सुरेन्द्र दुबे रायपुर, सुश्री तुषा शर्मा मेरठ, श्री मुकेश मौलवा इंदौर, श्री सुमित ओरछा व श्री मुन्ना बैटरी मंदसौर काव्यपाठ करेंगे। समारोह में सभी स्थानीय मंत्रियों एवं महापौर को आमंत्रित किया गया है।
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को 'परीक्षा पे चर्चा' में विद्यार्थियों से बात की। उन्होंने विद्यार्थियों से परीक्षा के दौरान आने वाली चुनौतियों का सामना करने और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने पर बातचीत की। विद्यार्थियों ने चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से विभिन्न विषयों पर सवाल किये। इन सवालों का प्रधानमंत्री ने रोचक उदाहरणों के साथ जवाब दिया। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में प्रसारित किये गये कार्यक्रम में शामिल हुए।
भोपाल। राज्य आनंद संस्थान और मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के बीच मैनिट परिसर में मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैडिंग (समझौता ज्ञापन) किया गया। एमओयू के तहत दोनों पक्ष तीन वर्षों तक एक-दूसरे के सहयोगी के रूप में कार्य कर विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन करेंगे।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं दीं हैं।
भोपाल। नरेला विधानसभा में रहवासियों को निरंतर विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। रविवार को भी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रहवासियों को दो बड़ी सौगातें दीं। मंत्री श्री सारंग ने नरेला विधानसभा में एक और फ्लाईओवर की सौगात देते हुए प्रभात चौराहे पर थ्री टियर सिस्टम आधारित फ्लाईओवर का भूमिपूजन किया। उन्होंने करोंद क्षेत्र के पलासी में शासकीय महाविद्यालय नरेला का लोकार्पण भी किया। कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये बस सुविधा का विस्तार करते हुए बैरागढ़ चिचली से पलासी बड़वाई तक एसआर-4 सिटी बस का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय क्षेत्रीय रहवासी उपस्थित रहे।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्वालियर में अटल स्मारक, मंदसौर में पशुपतिनाथ लोक, अमरकंटक में मां नर्मदा महालोक और बड़वानी में नागलवाड़ी लोक का भूमिपूजन करेंगे। प्रदेश के पर्यटन स्थलों के विकास के 616 करोड़ 99 लाख रूपये के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जायेगा। प्रदेश के पर्यटन स्थलों को विश्व स्तरीय बनाने और पर्यटकों के लिए पर्यटन सुविधाओं का विकास करने के उद्देश्य से प्रदेश में स्मारक, लोक, म्यूजियम के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जायेगा।
भोपाल। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि अगले एक साल में सतना जिले के रामनगर के सभी गाँवों के खेतों तक नहरों का पानी पहुँचेगा। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ कराया जा रहा है। राज्य मंत्री श्री पटेल सोमवार को सतना जिले के रामनगर में करीब 5 करोड़ रूपये लागत के नहरों के मरम्मत और लाइनिंग कार्य का भूमि-पूजन के बाद हुए समारोह को संबोधित कर रहे थे।
भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि समूह जल प्रदाय योजनाओं को गति देने के लिये सशक्त मॉनिटरिंग और उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा, वहीं काम न करने वाले को ब्लेकलिस्ट। मंत्री श्री शुक्ल ने जल भवन भोपाल में समूह जल प्रदाय योजनाओं की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल हाट बाजार में स्वच्छता ही सेवा अभियान में 'एक तारीख-एक घंटा-एक साथ' कार्यक्रम में शामिल होकर श्रमदान किया। उन्होंने झाड़ू लेकर परिसर में सफाई की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की वॉल पर "जहाँ स्वच्छता वहीं ईश्वर" लिखकर प्रदेशवासियों को स्वच्छता संदेश दिया।
भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 70 व 69 में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नागरिकों के साथ श्रमदान किया। मंत्री श्री सारंग ने स्वच्छता अभियान के दौरान स्वयं श्रमदान कर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें और स्वस्थ रहें। इस दौरान उन्होंने रहवासियो को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की "स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान" की अपील के बाद देशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया गया।
भोपाल। जनसम्पर्क तथा पीएचई मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गायत्री मंदिर परिसर रीवा में 12 लाख रूपये की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण, पेवर ब्लॉक लगाने तथा शौचालय निर्माण का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि आचार्य श्रीराम शर्मा ने सनातन धर्म को नई दिशा दी। उनकी विरासत को गायत्री परिवार आगे बढ़ा रहा है। गायत्री परिवार सनातन धर्म की लगातार सेवा कर रहा है।