प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि आज का दिन मेरे लिये आनन्द एवं उत्सव तथा प्रसन्नता का दिन है। आज मेरे और श्रमिकों के लिये एतिहासिक दिन है। जहाँ टिमरनी में पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कल्याण के लिये मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना लांच कर रहे है। यह योजना मजदूरों की जिन्दगी बदलने वाली योजना है। और इसका शुभारम्भ टिमरनी की धरती से करते हुए मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान बुधवार को कृषि उपज मण्डी टिमरनी में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के लांचिंग अवसर पर पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होने 93 करोड़ 12 लाख रूपए कार्यो का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने 108 एम्बुलेन्स का भी लोकार्पण किया तथा सिराली में नगर परिषद की स्थापना करने, तहसील रहटगाँव एवं खिरकिया में महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि 132 के.व्ही. के सब स्टेशन के लिये परीक्षण कराया जाएगा। उन्होने बताया कि मोरन एवं गंजाल परियोजना के लिये टेंडर जारी हो गये है। जल्द ही टिमरनी में सिंचाई सुविधा की व्यवस्था हो जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के लांचिंग अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन खून पसीना बहाने वाले श्रमिकों के लिये है। इन श्रमिकों के लिये इतिहास रचा जा रहा है। मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना एक ऐसी योजना है। जो दुनिया में पहले कभी नहीं बनी। उन्होने कहा कि भगवान सबको समान बनाया, यह धरती सबके लिये बनाई परन्तु कुछ लोग अमीर बन गये और कुछ लोग गरीब रह गये। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना गरीब की जिन्दगी बदलने वाली योजना है। यदि किसी गरीब की जिन्दगी बदलती है तो मेरा जीवन सफल हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबी हटाने के नारे तो बहुत लगाये गये लेकिन गरीबी नहीं हटी। हमने गरीबी हटाने का फार्मुला मध्यप्रदेश की धरती पर लाये है। उन्होने कहा कि किसी गरीब की जरूरत पुरी कर दो तो वह गरीब व्यक्ति की गरीबी दूर हो जाएगी। इसी को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश शासन गरीबों के कल्याण के लिये अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। मध्यप्रदेश शासन गरीबों को एक रूपए किलो चावल, एक रूपए किलो गेहूँ एवं एक रूपए किलो नमक उपलब्ध करा रहा है। मजदूरों को सस्ता राशन एक दिन की मजदूरी में मिल जाता है।
मुख्यमंत्री ने गरीब कल्याण योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि अब मध्यप्रदेश की धरती पर कोई भी गरीब बिना जमीन के टुकड़े के नही रहेगा। हर गरीब को जमीन का मालिक बनाया जाएगा। उसे पट्टा देकर कानूनी रूप से जमीन का मालिक बनाया जाएगा। और फिर उस जमीन पर गरीब को आवास बनाकर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया गया कि यदि किसी शहर में शासकीय जमीन नहीं है तो मल्टी स्टोरी भवन बनाकर गरीबों को दिये जाएंगे। उन्होने आश्वस्त किया कि प्रदेश के हर गरीब के पास उसकी अपनी जमीन होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब को प्रधानमंत्री आवास बनाकर दिये जाएंगे और जो शेष बचेंगे उन्हें मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना में आवास बनाकर दिये जाएंगे। आने वाले चार वर्षो में 47 लाख आवास बनाकर गरीबों को दिये जाएंगे। आवास का निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। हर वर्ष 10-10 लाख आवास बनाकर गरीबों को दिये जाएंगे। उन्होने बताया कि आवास योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 80 लाख परिवार आते है।
मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत गरीब पंजीकृत असंगठित श्रमिक के बच्चों की कक्षा पहली से लेकर कॉलेज तक की फीस शासन भरेगी। उन्होने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि प्राइवेट स्कूल अंधाधुंध फीस न ले। उन्होने बताया कि बैतूल में एक नवीन प्रयोग के तहत स्कूल बनाया गया है। जहाँ तीन से चार हजार बच्चे पढ़ाई करेंगे। इस स्कूल में आवास, लायब्रेरी, प्रयोगशाला की व्यवस्था की जाएगी। यदि यह मॉडल सफल रहेगा तो इसे प्रदेश के अन्य जिलों में भी लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिक के बच्चे यदि उच्च शैक्षणिक कोर्स में प्रवेश लेते है तो उनकी मेडिकल की सालाना 8 लाख रूपए तक की फीस शासन वहन करेगी। मजदूर को अब मजबूर रहने नहीं दिया जाएगा। यदि श्रमिक बिमार होता है तो उसका उपचार शासकीय एवं निजि चिकित्सालय में किया जाएगा। यदि मजदूर की सामान्य मृत्यु होती है तो उसे दो लाख रूपए की राशि तथा दुर्घटना में मृत्यु होने पर चार लाख रूपए की राशि दी जाएगी। अंत्येष्टि सहायता के रूप में 5 हजार रूपए की राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि गरीबों को अब मात्र 200 रूपए प्रतिमाह बिजली का बील देना होगा। लेकिन साथ ही उन्होने कहा कि इसके लिये बल्व, टीवी चलाने की छूट रहेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश के एक लाख युवाओं को विभिन्न व्यवसाय के लिये लोन दिया जाएगा। महिला स्वयं सहायता समूह की लोन की गारंटी शासन देगी और समूह के लोन पर तीन प्रतिशत ब्याज शासन वहन करेगी। यही नहीं समूह के समानों की मार्केटिंग करने में भी शासन सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष से महिला स्वयं समूह बच्चों के स्कूल ड्रेस सिलेगी एवं आंगनवाड़ी के पोषण आहार भी महिला स्वयं समूह द्वारा बनवाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 1 करोड़ 82 लाख श्रमिकों को पंजीयन हुए है। 1 लाख 25 हजार महिलाओं को प्रसूति सहायता की राशि दी गई है। 2 हजार 800 परिवारों को अंत्येष्टि सहायता दी गई है। चार सौ परिवारों को परिजन की मृत्यु होने पर सहायता दी गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब व्यक्तियों का 5 लाख तक का बीमा कराया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना 15 अगस्त से लागू होगी। तब तक प्रदेश के गरीबों को स्वैच्छा अनुदान से सहायता मिलती रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के सही क्रियान्वयन के लिये हर ग्राम पंचायत एवं वार्ड में पाँच-पाँच लोगों की कमेटी बनाई जाएगी। इस कमेटी में एक महिला, एक अनुसूचित जाति/जनजाति का व्यक्ति, तीन सामान्य व्यक्ति रहेंगे। इस कमेटी को जन अभियान परिषद अपना सहयोग प्रदान करेगी। कमेटी का काम होगा कि वे गाँव व वार्ड में किसी की मृत्यु, दुर्घटना आदि का पता लगाएंगे तथा श्रमिकों के बच्चों की फीस भरवाने में सहयोग देंगे। श्री चौहान ने कहा कि इस कमेटी में अच्छे लोगों को रखा जाए यदि कोई गढ़बढ़ी करेगा तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि यह योजना हर हाल में सफल की जाएगी और मजदूर अपना हक लेकर ही रहेंगे। मुख्यमंत्री ने मजदूर पंजीयन कार्ड की जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्ड पर सभी सुविधाएं मिलेगी।
टिमरनी में आयोजित लांचिंग कार्यक्रम के अवसर पर उन्होने सांकेतिक रूप से तीन श्रमिकों को स्मार्ट कार्ड प्रदान किये। प्रसूति सहायता के अंतर्गत श्रीमती छाया को 11 हजार 600 रूपए एवं श्रीमती मनीषा को 14 हजार 600 रूपए की सहायता राशि प्रदान की। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सुहास सिंह एवं राजेश को 1 लाख 20 हजार रूपए की राशि वितरित की। मुख्यमंत्री निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत मनोज कौशल को 2 लाख रूपए की राशि का चैक प्रदान किया। निःशक्त क्षमा बाई को व्हील चेयर तथा राजेश को छड़ी एवं छोटेलाल को श्रवण यंत्र दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर अंर्तजातिय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत अनिल मालवीय एवं सत्येन्द्र को 2 लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि तथा वन अधिकार हक पट्टा श्रीमती उर्मिला, शिवलाल, श्रीराम, भैयालाल को प्रदान किये। श्री चौहान ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत सेन्ट्रींग कार्य हेतु गीरवर को 11 लाख 88 हजार का ऋण एवं रणजीत को 7 लाख रूपए का ऋण वितरित किया। परिवार सहायता के अंतर्गत श्रीमती सीमाबाई, श्रीमती दुर्गाबाई को 4 लाख रूपए की राशि प्रदान की। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत उन्होने अभिषेक गौर को मेडिकल दुकान हेतु 4 लाख रूपए की राशि प्रदान की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री सहज घर बिजली योजना के हितग्राहियों को बिजली कनेक्शन के प्रमाण-पत्र वितरित किये। उन्होने लाड़ली लक्ष्मी योजना के स्वीकृति पत्र भी वितरित किये। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मुख्यमंत्री ने श्रीमती सुखवतीबाई, श्रीमती क्षमाबाई को गैस सिलेण्डर एवं चूल्हा वितरित किया। भीलटदेव स्वयं सहायता समूह को व्यवसाय के लिये 2 लाख रूपए का ऋण तथा दो नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान को प्राधिकार पत्र वितरित किये। मुख्यमंत्री ने श्री रामकृष्ण को बकरी पालन हेतु सहायता राशि दी। राष्ट्रीय खाद्य मिशन के तहत शिवप्रसाद को स्प्रिंकलर हेतु बारह हजार रूपए एवं श्री बंशीलाल को पाईपलाईन हेतु ग्यारह हजार रूपए की राशि, श्री ओमप्रकाश को ट्रेक्टर अनुदान के लिये 1 लाख रूपए की राशि वितरित की।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने दीप प्रज्जवलन कर एवं कन्या पूजन कर मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना की लांचिंग की। इस अवसर पर उन्होने मीसा बन्दीयों को शाल, श्रीफल एवं तांम्र पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री जालमसिंह पटेल, सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे, विधायकद्वय श्री संजय शाह एवं श्री आर.के. दोगने, पूर्व राजस्व मंत्री श्री कमल पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन, नगर पंचायत टिमरनी अध्यक्ष श्रीमती गायत्री गोयल, श्री अमरसिंह मीणा, प्रमुख सचिव श्रम श्री संजय दुबे एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को 'परीक्षा पे चर्चा' में विद्यार्थियों से बात की। उन्होंने विद्यार्थियों से परीक्षा के दौरान आने वाली चुनौतियों का सामना करने और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने पर बातचीत की। विद्यार्थियों ने चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से विभिन्न विषयों पर सवाल किये। इन सवालों का प्रधानमंत्री ने रोचक उदाहरणों के साथ जवाब दिया। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में प्रसारित किये गये कार्यक्रम में शामिल हुए।
भोपाल। राज्य आनंद संस्थान और मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के बीच मैनिट परिसर में मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैडिंग (समझौता ज्ञापन) किया गया। एमओयू के तहत दोनों पक्ष तीन वर्षों तक एक-दूसरे के सहयोगी के रूप में कार्य कर विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन करेंगे।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं दीं हैं।
भोपाल। नरेला विधानसभा में रहवासियों को निरंतर विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। रविवार को भी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रहवासियों को दो बड़ी सौगातें दीं। मंत्री श्री सारंग ने नरेला विधानसभा में एक और फ्लाईओवर की सौगात देते हुए प्रभात चौराहे पर थ्री टियर सिस्टम आधारित फ्लाईओवर का भूमिपूजन किया। उन्होंने करोंद क्षेत्र के पलासी में शासकीय महाविद्यालय नरेला का लोकार्पण भी किया। कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये बस सुविधा का विस्तार करते हुए बैरागढ़ चिचली से पलासी बड़वाई तक एसआर-4 सिटी बस का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय क्षेत्रीय रहवासी उपस्थित रहे।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्वालियर में अटल स्मारक, मंदसौर में पशुपतिनाथ लोक, अमरकंटक में मां नर्मदा महालोक और बड़वानी में नागलवाड़ी लोक का भूमिपूजन करेंगे। प्रदेश के पर्यटन स्थलों के विकास के 616 करोड़ 99 लाख रूपये के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जायेगा। प्रदेश के पर्यटन स्थलों को विश्व स्तरीय बनाने और पर्यटकों के लिए पर्यटन सुविधाओं का विकास करने के उद्देश्य से प्रदेश में स्मारक, लोक, म्यूजियम के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जायेगा।
भोपाल। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि अगले एक साल में सतना जिले के रामनगर के सभी गाँवों के खेतों तक नहरों का पानी पहुँचेगा। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ कराया जा रहा है। राज्य मंत्री श्री पटेल सोमवार को सतना जिले के रामनगर में करीब 5 करोड़ रूपये लागत के नहरों के मरम्मत और लाइनिंग कार्य का भूमि-पूजन के बाद हुए समारोह को संबोधित कर रहे थे।
भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि समूह जल प्रदाय योजनाओं को गति देने के लिये सशक्त मॉनिटरिंग और उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा, वहीं काम न करने वाले को ब्लेकलिस्ट। मंत्री श्री शुक्ल ने जल भवन भोपाल में समूह जल प्रदाय योजनाओं की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल हाट बाजार में स्वच्छता ही सेवा अभियान में 'एक तारीख-एक घंटा-एक साथ' कार्यक्रम में शामिल होकर श्रमदान किया। उन्होंने झाड़ू लेकर परिसर में सफाई की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की वॉल पर "जहाँ स्वच्छता वहीं ईश्वर" लिखकर प्रदेशवासियों को स्वच्छता संदेश दिया।
भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 70 व 69 में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नागरिकों के साथ श्रमदान किया। मंत्री श्री सारंग ने स्वच्छता अभियान के दौरान स्वयं श्रमदान कर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें और स्वस्थ रहें। इस दौरान उन्होंने रहवासियो को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की "स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान" की अपील के बाद देशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया गया।
भोपाल। जनसम्पर्क तथा पीएचई मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गायत्री मंदिर परिसर रीवा में 12 लाख रूपये की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण, पेवर ब्लॉक लगाने तथा शौचालय निर्माण का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि आचार्य श्रीराम शर्मा ने सनातन धर्म को नई दिशा दी। उनकी विरासत को गायत्री परिवार आगे बढ़ा रहा है। गायत्री परिवार सनातन धर्म की लगातार सेवा कर रहा है।