होशंगाबाद जिले के नर्मदा एवं तवा नदी के संगम बांद्राभान पर आज पंचम नदी महोत्सव का शुभारंभ केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राज मार्ग जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा संरक्षण मंत्री श्री नितिन गडकरी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर नर्मदा संरक्षण पर कार्य कर रही सभी सामाजिक संस्थाओ, जनअभियान परिषद् के कार्यकर्ताओं, महोत्सव में शामिल सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा कि जब तक हम वाटर कन्वरजेंस नहीं करेंगे तब तक देश से जल की समस्या कभी खत्म नहीं होगी इसलिए हम वाटर कन्वरजेंस को महत्व दें। हमें वाटर कन्वरजेंस को लेकर कार्य करना होगा। उन्होने बताया कि हमें विभाजन के समय 3 नदियां मिलीं। तीन नदी पाकिस्तान को मिलीं। हमारे अधिकार का पानी पाकिस्तान चला गया और हमारे पास जो तीन नदियों का पानी था। उसकी हम चिंता करते है, चर्चा करते है किंतु जो पानी हमारे पास से दूसरे देश चला गया है उसकी चिंता हम नही करते है। उन्होने बताया कि 2 प्रकार की नदियां है इनमें से कुछ नदी हिमालय से निकालने वाली नदी है। हमारी धरती का 70 प्रतिशत पानी बेकार चला जाता है। इस 70 प्रतिशत पानी के नियोजन की आवश्यकता है इसलिए हमने साढ़े आठ लाख करोड़ के 30 प्रोजक्ट बनाए है। हमारे पास पैसों की कमी नहीं है अपितु सही दृष्टिकोण की कमी है सही कम्यूनिकेशन की कमी है। श्री गडकरी ने कहा कि भारत सरकार गंगा प्रोजेक्ट पर साढे पांच लाख करोड़ के कार्य करेगी। उन्होने बताया कि सड़क मार्ग एवं रेल्वे मार्ग से जाने पर अत्यधिक राशि का खर्च होता है किन्तु जल मार्ग से यात्रा करने पर कम खर्च होता है। उन्होने बताया कि भारत में लॉजिस्टिकल कॉस्ट 18 प्रतिशत है। यदि हम कैनाल बनाएंगे तो उसे भारतीय आधार पर चलाएंगे। उन्होने बताया कि उन्होने पानी पर चलने वाली बस एवं हवाई जहाज खरीदे है। उन्होने कहा कि हम नदी का उपयोग पर्यटन को बढावा देने के लिए कर रहे है। श्री गडकरी ने मध्यप्रदेश शासन की सराहना करते हुए कहा कि सरकार पर्यावरण एवं वृक्षारोपण के लिए कार्य कर रही है। श्री गडकरी ने कहा कि हमने 5 वर्ष पहले टॉयलेट का पानी शुद्ध करके 18 करोड़ में बेंचा था। इस वर्ष 78 करोड़ में सरकार को पानी बेंच रहे है। हमने सीवेज से मिथेन निकालकर गंगा पर बस चला रहे है। उन्होने सलाह दी कि ग्राम पंचायत एवं जिला पंचायत सडक निर्माण पर डामर के साथ 8 प्रतिशत प्लास्टिक डालकर उसका उपयोग करें। श्री गडकरी ने कहा कि समुद्र का पानी भी शुद्ध करके बेंचा जा रहा है। श्री गडकरी ने कहा कि नदी महोत्सव से जो चिंतन एवं सुझाव निकलेगे उस पर भारत सरकार अमल करेगी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नदी संरक्षण के लिए नर्मदा सेवा यात्रा निकाली गई थी। यह यात्रा 5 माह 5 दिन चली और इस यात्रा से लोगो में नदी संरक्षण के प्रति एक चेतना का भाव जागृत हुआ। जुलाई माह में 6 करोड़ 63 लाख पौधे लगाए गए जिसमें से 80 प्रतिशत पौधे जीवित है। श्री चौहान ने कहा कि आगामी 15 जुलाई को पुन: 7 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे और हमने संकल्प लिया है कि प्रदेश की 313 नदियों पर कार्य कर श्रमदान कर उसे पुर्नजीवित किया जाएगा। हमारे लिये तालाब भी महत्वपूर्ण है तो तालाब के पुर्नजीवन पर भी कार्य किया जाएगा। नर्मदा किनारे के 20 जिलो मे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएंगे। कुछ जिलो में इसका कार्य भी शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नर्मदा में जल की धारा बढेगी। इसकी कार्य योजना बनाई जाएगी। नर्मदा के किनारे के गांव में मुक्तिधाम, पूजन कुंड एवं उस क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। वो हर संभव प्रयास किये जा रहे है जिससे जल की धारा बढ सके व प्रवाहित हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी समस्या दूसरी किस्म की है हमारे प्रदेश में गेहुं, चना, उडद, प्याज, लहसुन का बंपर उत्पादन हुआ है। इन उत्पादनों को खपाने एवं रखने की समस्या है। इसके लिए हमने उद्यानिकी विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई है अब किसानों के बच्चे आलू से चिप्स, टमाटर से प्यूरी बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जैविक खेती का अभियान नर्मदा के तट क्षेत्र पर शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नदी महोत्सव में जो भी चिंतन एवं विमर्श प्रतिभागियों द्वारा किया जाएगा उसे आगे बढाने का प्रयास किया जाएगा।
इसके पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री अनिल माधव दवे द्वारा लिखित पुस्तक नर्मदा परिक्रमा मार्ग का विमोचन किया। सतगुरू श्री जग्गी वासुदेव द्वारा नदी महोत्सव के आयोजन पर दिए गए संदेश का प्रसारण किया गया। जिसमें उन्होने नदी महोत्सव के लिए सभी को शुभकामनाएं भेजी थीं। कार्यक्रम से पूर्व मुख्य अतिथिगणों को उत्तरीय एवं श्री अनिल माधव दवे द्वारा लिखित पुस्तक भेट की गई।
सरकार्यवाहक श्री सुरेश सोनी ने कहा कि दुनिया भर में नर्मदा नदी एवं सहायक नदियों को लेकर एक चिंतन चल रहा है। हमारी समस्या यह है कि हमने जल, जंगल, जमीन एवं जानवर को महत्व देना कम कर दिया है। हमारी चिंतन की धारा भारतीय ना होकर पश्चिमी हो गई है। प्रारंभ से ही मनुष्य को कहा गया कि विश्व में जो कुछ भी है वो सब तेरा है। मनुष्य के पास पहले चिंतन था, दर्शन था किंतु ताकत नहीं थीं। आज मनुष्य के हाथ में ताकत है। उन्होने का कि हवा पानी, प्राणी एवं वनस्पति की एक दुनिया है। हमने प्राणी एवं वनस्पति की दुनिया को घर की ड्राइंग रूम में लगे पेंटिंक तक में सीमित कर दिया है। जीवन का अस्तित्व रहे कैसे इस पर हमें चिंतन करना होगा। उन्होने राजस्थान के जैसलमेर का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां 700 वर्ष पूर्व ही तालाब के पानी के संरक्षण के लिए कार्य शुरू कर दिया गया था। हम तकनीकी का उपयोग कर नदियों को पुर्नजीवन दे सकते है। नदी जब एक स्त्रोत तक बहने लगे तब नदी का जीवन है।
स्वामी परमात्मानंद जी ने कहा कि जल का संरक्षण हो। हमारी मूल समस्या यह है कि हम सृष्टि को अपने सुख का साधन समझते है। यदि हम जल एवं सृष्टि को भोग का नहीं अपितु पूज्य मानेगे तभी जल का संरक्षण हो सकेगा और तभी हम पर्यावरण की रक्षा कर सकेगे। उन्होने कहा कि म.प्र. सरकार सामाजिक चेतना को उजागर करने का कार्य कर रही है। ऐसा कार्य किसी अन्य प्रदेश में नहीं हुआ है। विधायक बैरसिया एवं समग्र नर्मदा के न्यासी श्री विष्णु खत्री ने कहा कि विश्व में जितनी भी सभ्यताओं का विकास हुआ है वो सब सभ्यताएं नदी के किनारे विकसित हुई है। हम नदियों की स्तुति मां के रूप में करते है। उन्होने बताया कि प्रथम नदी महोत्सव बांद्राभान में 2008 में हुआ था। द्वितीय 2010 में, तृतीय 2013 में, चतुर्थ नदी महोत्सव 2015 में हुआ था। इन सभी नदी महोत्सव में नदी संरक्षण अभियान से जुडे हर वर्ग के लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई थी।
पंचम नदी महोत्सव के कार्यक्रम में सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह, भाजपा के उपाध्यक्ष श्री बृजेश लुनावत, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र गौतम, श्री प्रदीप पाण्डे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुशल पटेल, विधायक सिवनीमालवा श्री सरताज सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री हरिशंकर जायसवाल एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को 'परीक्षा पे चर्चा' में विद्यार्थियों से बात की। उन्होंने विद्यार्थियों से परीक्षा के दौरान आने वाली चुनौतियों का सामना करने और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने पर बातचीत की। विद्यार्थियों ने चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से विभिन्न विषयों पर सवाल किये। इन सवालों का प्रधानमंत्री ने रोचक उदाहरणों के साथ जवाब दिया। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में प्रसारित किये गये कार्यक्रम में शामिल हुए।
भोपाल। राज्य आनंद संस्थान और मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के बीच मैनिट परिसर में मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैडिंग (समझौता ज्ञापन) किया गया। एमओयू के तहत दोनों पक्ष तीन वर्षों तक एक-दूसरे के सहयोगी के रूप में कार्य कर विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन करेंगे।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं दीं हैं।
भोपाल। नरेला विधानसभा में रहवासियों को निरंतर विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। रविवार को भी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रहवासियों को दो बड़ी सौगातें दीं। मंत्री श्री सारंग ने नरेला विधानसभा में एक और फ्लाईओवर की सौगात देते हुए प्रभात चौराहे पर थ्री टियर सिस्टम आधारित फ्लाईओवर का भूमिपूजन किया। उन्होंने करोंद क्षेत्र के पलासी में शासकीय महाविद्यालय नरेला का लोकार्पण भी किया। कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये बस सुविधा का विस्तार करते हुए बैरागढ़ चिचली से पलासी बड़वाई तक एसआर-4 सिटी बस का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय क्षेत्रीय रहवासी उपस्थित रहे।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्वालियर में अटल स्मारक, मंदसौर में पशुपतिनाथ लोक, अमरकंटक में मां नर्मदा महालोक और बड़वानी में नागलवाड़ी लोक का भूमिपूजन करेंगे। प्रदेश के पर्यटन स्थलों के विकास के 616 करोड़ 99 लाख रूपये के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जायेगा। प्रदेश के पर्यटन स्थलों को विश्व स्तरीय बनाने और पर्यटकों के लिए पर्यटन सुविधाओं का विकास करने के उद्देश्य से प्रदेश में स्मारक, लोक, म्यूजियम के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जायेगा।
भोपाल। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि अगले एक साल में सतना जिले के रामनगर के सभी गाँवों के खेतों तक नहरों का पानी पहुँचेगा। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ कराया जा रहा है। राज्य मंत्री श्री पटेल सोमवार को सतना जिले के रामनगर में करीब 5 करोड़ रूपये लागत के नहरों के मरम्मत और लाइनिंग कार्य का भूमि-पूजन के बाद हुए समारोह को संबोधित कर रहे थे।
भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि समूह जल प्रदाय योजनाओं को गति देने के लिये सशक्त मॉनिटरिंग और उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा, वहीं काम न करने वाले को ब्लेकलिस्ट। मंत्री श्री शुक्ल ने जल भवन भोपाल में समूह जल प्रदाय योजनाओं की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल हाट बाजार में स्वच्छता ही सेवा अभियान में 'एक तारीख-एक घंटा-एक साथ' कार्यक्रम में शामिल होकर श्रमदान किया। उन्होंने झाड़ू लेकर परिसर में सफाई की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की वॉल पर "जहाँ स्वच्छता वहीं ईश्वर" लिखकर प्रदेशवासियों को स्वच्छता संदेश दिया।
भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 70 व 69 में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नागरिकों के साथ श्रमदान किया। मंत्री श्री सारंग ने स्वच्छता अभियान के दौरान स्वयं श्रमदान कर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें और स्वस्थ रहें। इस दौरान उन्होंने रहवासियो को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की "स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान" की अपील के बाद देशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया गया।
भोपाल। जनसम्पर्क तथा पीएचई मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गायत्री मंदिर परिसर रीवा में 12 लाख रूपये की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण, पेवर ब्लॉक लगाने तथा शौचालय निर्माण का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि आचार्य श्रीराम शर्मा ने सनातन धर्म को नई दिशा दी। उनकी विरासत को गायत्री परिवार आगे बढ़ा रहा है। गायत्री परिवार सनातन धर्म की लगातार सेवा कर रहा है।