CA Final, CPT Result 2017 LIVE: ICAI चार्टर्ड एकाउंटेंट फाइनल और कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट के रिजल्ट जल्द

CA Final Nov Result 2017, ICAI CA CPT Result 2017 Latest Updates
– उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट नियमित रूप से चेक करते रहें ताकि वे लगातार अप्डेट्स हासिल कर सकें।

-वेबसाइट से नतीजे चेक करने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या PIN नंबर/रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा।

-ई-मेल के जरिए अपने सीए-सीपीटी रिजल्ट पाने के लिए आपको अपना ई-मेल एड्रेस, वेबसाइट www.icaiexam.icai.org पर रजिस्टर कराना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 जनवरी 2018 से ही शुरू हो गई थी। ताजा जानकारी के मुताबिक नतीजों की घोषणा अब रात 8 बजे तक होगी। वेबसाइट वेबसाइट https://icaiexam.icai.org पर इसकी जानकारी दी गई है।

 

-CA परीक्षा 346 और CPT परीक्षा 327 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। CA फाइनल परीक्षा की मेरिट लिस्ट आईसीएआई द्वारा तैयार की जाएगी। लिस्ट में जगह बनाने के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम 55 फीसदी मार्क्स हासिल करना जरूरी है। चारों पेपर्स में हर एक में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाना भी जरूरी है। सिर्फ टॉप 50 रैंक के उम्मीदवारों को ही चुना जाएगा।

-ताजा जानकारी के मुताबिक वेबसाइट www.caresults.icai.org और www.icaiexam.icai.org अभी डाउन हो गई है। नतीजों की घोषणा में थोड़ा ही समय शेष है। ऐसे में उम्मीदवारों के बड़ी तादाद में लॉगइन करना, वेबसाइट्स डाउन होने का कारण हो सकता है।

-2016 की परीक्षाओं के नतीजे भी गत वर्ष 18 जनवरी को जारी हुए थे। वहीं साल 2015 के नतीजों की बात करें तो CA की परीक्षा तक पहुंचने वाले उम्मीदवारों की तादाद 42,469 थी। इस परीक्षा में सिर्फ 2440 उम्मीदवार ही कामयाब हुए थे। मई-जून 2015 में हुई सीए फाइनल और कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT) का रिजल्ट 16 जुलाई 2015 को घोषित हुआ था।

-दोनों सेशन्स की परीक्षाओं की घोषणा अमूमन जुलाई और जनवरी महीनों में होती है। मई-जून में होने वाली परीक्षाओं के नतीजे जुलाई में और नवंबर-दिसंबर परीक्षाओं के नतीजे जनवरी महीने में जारी किए जाते हैं।

– वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा जानकारी के मुताबिक, उम्मीदवार फाइनल नवंबर 2017 परीक्षा की आन्सर बुक्स की सर्टिफाईड कॉपीज के वेरिफिकेशन और इंस्पेक्शन के लिए  गुरुवार (18 जनवरी 2018) से आवेदन कर सकते हैं।

-इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया अपनी इन दो प्रमुख परीक्षाओं का आयोजन हर साल दो बार कराता है। CA-CPT की परीक्षाएं मई-जून और नवंबर-दिसंबर महीनों में आयोजित होती हैं।

-ICAI की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा जानकारी के मुताबिक, फाइनल नवंबर 2017 परीक्षा की आन्सर बुक्स की सर्टिफाईड कॉपीज का इंस्पेक्शन गुरुवार (18 जनवरी) से शुरू होगा।

-जानकारी के लिए आपको बता दें कि 2017 में मई-जून सेशन में CA-CPT के परीक्षार्थियों की संख्या नवंबर-दिसंबर की तुलना में ज्यादा रही। मई-जून 2017  में हुई सीए की फाइनल परीक्षा में 1,32,007 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जबकि सीपीटी का आंकड़ा 93,262 रहा।

– इस बार CA फाइनल परीक्षा तक पहुंचने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1,28,853 थी। वहीं  CPT परीक्षा में लगभग 63,035 अभ्यर्थी शामिल हुए।

– एसएमएस पर रिजल्ट: CA अभ्यर्थी टाइप करें- CAFNL(space)6-डिजिट का रोल नंबर और 58888 पर सेंड करें।, CPT अभ्यर्थी टाइप करें- CACPT(space)6-डिजिट का रोल नंबर और 58888 पर सेंड करें।

"नेशनल" से अन्य खबरें

हमारी सरकार का संकल्प है हर हाथ को काम, हर खेत को पानी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को देवास के सोनकच्छ के ग्राम पीपलरांवा से एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खाते में 1553 करोड़ रूपए, 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खाते में 337 करोड़ रूपए और 81 लाख किसानों के खाते में 1624 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक से अंतरित किये। उन्होंने कार्यक्रम में 144.84 करोड़ रूपये लागत के 53 कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण भी किया।

Read More

भोपाल को औद्योगिक राजधानी के रूप में मिलेगी नई पहचान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास के नए दौर में प्रवेश कर रहा है और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 इस बदलाव का सबसे बड़ा प्रमाण बनेगी। पहली बार राजधानी भोपाल में हो रहे इस आयोजन को लेकर यह न सिर्फ एक निवेश सम्मेलन है, अपितु भोपाल को औद्योगिक राजधानी के रूप में स्थापित करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राजधानी के पास पहले से ही औद्योगिक विकास के लिए मजबूत आधार मौजूद है। जीआईएस-2025 से भोपाल का प्रमुख औद्योगिक केंद्र बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ेगा।

Read More

Chandrayaan-3 Landing: भारत ने चांद पर रचा इतिहास... पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य ने दी बधाई

नई दिल्ली। चंद्रयान-3 ने बुधवार को चांद की सतह पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की। चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की सफल लैंडिंग के साथ ही भारत (India) ने इतिहास रच दिया है। चांद के साउथ पोल पर चंद्रयान उतारने वाला भारत पूरी दुनिया में पहला देश बन गया है। अब तक किसी भी देश ने ऐसा नहीं किया था।

Read More

गृह मंत्री अमित शाह ने भगवान श्री परशुराम जन्मस्थली, जानापाव में दर्शन और पूजन-अर्चन किया

भोपाल। केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इंदौर जिले के जानापाव में भगवान श्री परशुरामजी जन्म-स्थली में दर्शन और पूजन-अर्चन किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, इंदौर जिले के प्रभारी तथा प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, सांसद वी.डी. शर्मा, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, धार सांसद छतर सिंह दरबार ने भी दर्शन और पूजन-अर्चन किया।

Read More

मोदी की गारंटी है हर भारतीय को अच्छा स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड द्वारा : प्रधानमंत्री मोदी

भोपाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि आयुष्मान कार्ड हर भारतीय के लिये अच्छे स्वास्थ्य की गारंटी है। इस कार्ड में गरीबों के नि:शुल्क 5 लाख रूपये तक के इलाज की गारंटी है। हिन्दुस्तान में आपका कहीं भी स्वास्थ्य खराब हो, अस्पताल में जाकर यह कार्ड दिखा देना आपको 5 लाख रूपये तक का नि:शुल्क इलाज मिल जायेगा। गरीब की सबसे बड़ी चिंता बीमारी होती है और यह कार्ड आपके इलाज की गारंटी है।

Read More

प्रधानमंत्री मोदी ने ग्राम पकरिया में विभिन्न वर्गों से किया संवाद

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शहडोल जिले के ग्राम पकरिया पहुँचे। प्रधानमंत्री ने ग्राम पकरिया में जनजातीय मुखियाओं, पेसा समितियों के सदस्यों, स्व-सहायता समूहों की लखपति दीदियों और फुटबॉल खिलाड़ियों से संवाद किया।

Read More

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति स्टेशन से 5 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने इनमें से तीन वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन में यात्रा कर रहे बच्चों के साथ संवाद भी किया। बच्चों ने अपने प्रिय प्रधानमंत्री से खुलकर बातचीत की।

Read More

किसान अन्नदाता ही नहीं, भारत का भाग्य विधाता भी है : रक्षा मंत्री

भोपाल। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि किसान अन्नदाता ही नहीं, भारत का भाग्य विधाता भी है। किसान के बेटों ने सीमाओं की रक्षा की है। भारत को ताकतवर बनाने के लिए किसानों को ताकतवर बनाना होगा। चाहे स्वतंत्रता की लड़ाई हो, वर्ष 1857 का संग्राम हो, चम्पारण का सत्याग्रह हो या गुजरात के बारडोली का आंदोलन, किसानों ने अंग्रेजों की चूल्हें हिला दी थीं। आज मध्यप्रदेश में इस किसान-कल्याण महाकुंभ में किसानों की बड़ी संख्या में उपस्थिति हर्षित करने वाली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में विकास और किसान, गरीब, बेटियों आदि सभी के लिये करिश्माई कार्य कर रहे हैं। वे जनता के लिये तहे दिल से कार्य कर रहे हैं। जनता उन्हें कितना अधिक प्यार करती है, यह आज मैं देख रहा हूँ।

Read More

लाड़ली बहनों को मिलने वाली मासिक 1000 की राशि बढ़कर होगी क्रमश: 3000 रूपए : मुख्यमंत्री

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेकर बहनें मजबूत होंगी, वे अब मजबूर नहीं रहेंगी। योजना में प्रति माह 1000 रूपये की राशि देने के प्रावधान में संशोधन कर बहनों को क्रमश: बढ़ी हुई राशि का भुगतान किया जाएगा। आवश्यक वित्त व्यवस्था के फलस्वरूप योजना में 1000 रूपये के स्थान पर क्रमश: 1250 रुपए, इसके बाद 1500 रूपए, फिर 1750 रूपए, फिर 2 हजार रूपए और इसके बाद 2250 रुपए, 2500 रूपए और 2750 रूपए करते हुए राशि को 3 हजार रूपए तक बढ़ाया जाएगा।
इसी तरह योजना के लिए विवाहित पात्र बहन की आयु न्यूनतम 23 वर्ष के स्थान पर 21 वर्ष की जाएगी।

Read More

नई दिल्ली में नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री चौहान

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित सम्मेलन केंद्र में 'विकसित भारत @ 2047: टीम इंडिया की भूमिका' पर नीति आयोग की शासी परिषद की 8वीं बैठक में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक की अध्यक्षता की। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, पदेन सदस्य के रूप में केंद्रीय मंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष और अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Read More