उत्कृष्ट विद्यालय क्र.1 में बुधवार को मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं कौशल सम्मेलन आयोजित किया गया। आयोजित सम्मेलन में 156 हितग्राहियों को 3 करोड़ 34 लाख 84 हजार 272 रूपए की राशि के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सम्मेलन में क्षेत्रीय सांसद श्री सुभाष पटेल, क्षेत्रीय विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार, कलेक्टर श्री अशोक कुमार वर्मा, अपर कलेक्टर श्री शीलेंद्रसिंह, पूर्व विधायक श्री बाबुलाल महाजन उपस्थित रहे। सम्मेलन के पश्चात सांसद श्री पटेल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। साथ ही सांसद श्री पटेल ने परिसर में पौधारोपण भी किया। मेला प्रारंभ होने से पूर्व सांसद श्री पटेल ने बेटी बचाओं जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई।
इस दौरान क्षेत्रीय सांसद श्री पटेल ने कहा कि श्री शिवराजसिंह चौहान ने मुख्यमंत्री के तौर पर आज बुधवार को अपने 12 वर्ष पूर्ण किए है। ये 12 वर्ष प्रदेश के विकास में मिल के पत्थर के समान है। शासन ने विकास के लिए योजनाओं का जिस तरह क्रियांवयन किया वो सराहनीय और प्रशंसनीय है। इन 12 वर्षों में कई योजनाओं के द्वारा अनेक लोगों के सपने भी पूरे हुए है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री पाटीदार ने भी प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री के 12 वर्षों को याद करते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने यह भी कहा कि आज मध्यप्रदेश में उनके कार्यकाल के दौरान विकास की पूरी संभावनाएं सफल हो रही है। इन 12 वर्षों में समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास के अवसर भी बनाए गए है। कलेक्टर श्री वर्मा ने रोजगार सम्मेलन में उपस्थित हुए विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप एक बरगद के पेड़ के समान हो। यह मेला आपके विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। आप संकल्प ले और जुनून के साथ आगे बढ़े। सम्मेलन को पूर्व विधायक श्री महाजन ने भी संबोधित किया।
यह सब भी हुआ सम्मेलन में
आयोजित सम्मेलन में बड़ी तादाब में मौजूद विद्यार्थियों ने अपनी योग्यतानुसार कंपनियों के साथ चर्चा भी की। साथ ही उन्होंने विभाग के अधिकारियों के साथ उद्यमी बनने के सुत्र भी जाने। उत्सुक और योग्य छात्रों ने विभाग के अधिकारियों से सलाह मशविरा करते हुए किस योजना का कैसे लाभ दिया जा सकता है और उसके लिए आवश्यक योग्यता के साथ किस तरह के दस्तावेजों की जरूरत होगी। आयोजित सम्मेलन में आईआईटी और पॉलेटेक्निक द्वारा बनाए गए मॉडल प्रदर्शनी में हौनहार छात्रों के कौशल और कला को सभी ने सराहा। सम्मेलन में विभिन्न विभागों द्वारा गत वर्षों में बनाए गए हितग्राहियों के उत्पादों का भी प्रदर्शन रखा गया। साथ ही विभागों ने अपनी-अपनी प्रदर्शनियां लगाकर योजनाओं की जानकारियां भी प्रदान की।
इन योजनाओं के द्वारा हितग्राहियों को दिए प्रमाण पत्र
आयोजित सम्मेलन में 156 हितग्राहियों को 3 करोड़ 34 लाख 84 हजार 272 रूपए की राशि के प्रमाण पत्र वितरित किए। इनमें राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत 5 हितग्राहियों को 1 लाख रूपए की राशि। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत 10 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में 10 हितग्राहियों को 593500 की राशि। नगर पालिका की चक्रीय निधि आरएफ द्वारा संचालित योजना में 9 हितग्राहियों को 90 हजार रूपए की राशि। मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजनांतर्गत 15 हिग्राहियों को 7 लाख 30 हजार रूपए की राशि। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत 4 हितग्राही को 1197762 रूपए की राशि। मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजनांतर्गत 5 हितग्राहियों को 5 लाख रूपए की राशि। जिला व्यापार एवं उद्योग द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनांतर्गत 8 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। जिला व्यापार एवं उद्योग द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत 11 हितग्राहियों को 63.50 लाख रूपए की राशि के प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इसी तरह जिला अंत्यावसायी विभाग द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनांतर्गत 1 हितग्राही को 20 लाख रूपए की राशि। जिला अंत्यावसायी विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत 2 हितग्राही को 5 लाख रूपए की राशि। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत 5 हितग्राही को 23 लाख रूपए की राशि। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग द्वारा मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजनांतर्गत 10 हितग्राही को 1 करोड़ लाख रूपए की राशि। जिला शहरी विकास अभिकरण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजनांतर्गत 1 हितग्राही को 50 लाख रूपए की राशि। जिला शहरी विकास अभिकरण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत 3 हितग्राहियों को 8 लाख रूपए की राशि। आदिवासी वित्त विकास निगम द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत 1 हितग्राही को 1.50 लाख रूपए की राशि। हरकरधा विभाग द्वारा योजनांतर्गत 6 हितग्राहियों को 11 लाख रूपए की राशि। जिला पंचायत खरगोन द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत 5 हितग्राहियों को 5 लाख रूपए की राशि। जिला पंचायत खरगोन द्वारा मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजनांतर्गत 5 हितग्राहियों को 2.5 लाख रूपए की राशि। सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को 4 लाख रूपए की राशि तथा नर्मदा झाबुआ ग्रमीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा अलग-अलग योजनाओं में 20 हिग्राहियों को 20 लाख रूपए की राशि के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मेले में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के 10 हितग्राहियों और मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के 8 हितग्राहियों को भी लाभांवित किया गया, जिनकी राशि में इनमें शामिल नहीं है।
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को 'परीक्षा पे चर्चा' में विद्यार्थियों से बात की। उन्होंने विद्यार्थियों से परीक्षा के दौरान आने वाली चुनौतियों का सामना करने और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने पर बातचीत की। विद्यार्थियों ने चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से विभिन्न विषयों पर सवाल किये। इन सवालों का प्रधानमंत्री ने रोचक उदाहरणों के साथ जवाब दिया। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में प्रसारित किये गये कार्यक्रम में शामिल हुए।
भोपाल। राज्य आनंद संस्थान और मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के बीच मैनिट परिसर में मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैडिंग (समझौता ज्ञापन) किया गया। एमओयू के तहत दोनों पक्ष तीन वर्षों तक एक-दूसरे के सहयोगी के रूप में कार्य कर विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन करेंगे।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं दीं हैं।
भोपाल। नरेला विधानसभा में रहवासियों को निरंतर विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। रविवार को भी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रहवासियों को दो बड़ी सौगातें दीं। मंत्री श्री सारंग ने नरेला विधानसभा में एक और फ्लाईओवर की सौगात देते हुए प्रभात चौराहे पर थ्री टियर सिस्टम आधारित फ्लाईओवर का भूमिपूजन किया। उन्होंने करोंद क्षेत्र के पलासी में शासकीय महाविद्यालय नरेला का लोकार्पण भी किया। कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये बस सुविधा का विस्तार करते हुए बैरागढ़ चिचली से पलासी बड़वाई तक एसआर-4 सिटी बस का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय क्षेत्रीय रहवासी उपस्थित रहे।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्वालियर में अटल स्मारक, मंदसौर में पशुपतिनाथ लोक, अमरकंटक में मां नर्मदा महालोक और बड़वानी में नागलवाड़ी लोक का भूमिपूजन करेंगे। प्रदेश के पर्यटन स्थलों के विकास के 616 करोड़ 99 लाख रूपये के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जायेगा। प्रदेश के पर्यटन स्थलों को विश्व स्तरीय बनाने और पर्यटकों के लिए पर्यटन सुविधाओं का विकास करने के उद्देश्य से प्रदेश में स्मारक, लोक, म्यूजियम के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जायेगा।
भोपाल। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि अगले एक साल में सतना जिले के रामनगर के सभी गाँवों के खेतों तक नहरों का पानी पहुँचेगा। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ कराया जा रहा है। राज्य मंत्री श्री पटेल सोमवार को सतना जिले के रामनगर में करीब 5 करोड़ रूपये लागत के नहरों के मरम्मत और लाइनिंग कार्य का भूमि-पूजन के बाद हुए समारोह को संबोधित कर रहे थे।
भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि समूह जल प्रदाय योजनाओं को गति देने के लिये सशक्त मॉनिटरिंग और उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा, वहीं काम न करने वाले को ब्लेकलिस्ट। मंत्री श्री शुक्ल ने जल भवन भोपाल में समूह जल प्रदाय योजनाओं की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल हाट बाजार में स्वच्छता ही सेवा अभियान में 'एक तारीख-एक घंटा-एक साथ' कार्यक्रम में शामिल होकर श्रमदान किया। उन्होंने झाड़ू लेकर परिसर में सफाई की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की वॉल पर "जहाँ स्वच्छता वहीं ईश्वर" लिखकर प्रदेशवासियों को स्वच्छता संदेश दिया।
भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 70 व 69 में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नागरिकों के साथ श्रमदान किया। मंत्री श्री सारंग ने स्वच्छता अभियान के दौरान स्वयं श्रमदान कर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें और स्वस्थ रहें। इस दौरान उन्होंने रहवासियो को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की "स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान" की अपील के बाद देशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया गया।
भोपाल। जनसम्पर्क तथा पीएचई मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गायत्री मंदिर परिसर रीवा में 12 लाख रूपये की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण, पेवर ब्लॉक लगाने तथा शौचालय निर्माण का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि आचार्य श्रीराम शर्मा ने सनातन धर्म को नई दिशा दी। उनकी विरासत को गायत्री परिवार आगे बढ़ा रहा है। गायत्री परिवार सनातन धर्म की लगातार सेवा कर रहा है।