मुख्यमंत्री के दावों की पोल खोलती स्कूल की खास रिपोर्ट...

  • पानी को तरसते बच्चे, खाना बनाने नहीं है किचन शेड
  • उमरिया जिले में एक प्राईमरी स्कूल ऐसा भी है जहां लगातार हर साल छात्र संख्या घटती जा रही है
  • स्कूल के इर्द-गिर्द निकलते रहते हैं वाहन, मवेशी
  •  2013 से बनी शाला सुविधाविहीन

 

सुरेन्द्र त्रिपाठी

उमरिया (एमपी मिरर)। यह स्कूल उमरिया जिले की शासकीय प्राथमिक शाला बेलमना है जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर है यहाँ का हाल बेहाल है, सन 2013 में इस भवन में शाला लगना चालू हो गई शासन स्तर पर यहाँ सारी सुविधाएँ मुहैया है, यदि एजुकेशन पोर्टल पर देखा जाय तो यहाँ हैण्ड पम्प, बाउंड्री वाल सब कुछ है, लेकिन जब जमीनी हकीकत देखने पहुँचे तो वहां कुछ और ही नजर आया, देखिये ये बच्चे बोतल अपने पास रख कर बैठे हैं, इन बोतलों को देख कर पहले तो चौंक गए कि जंगल और तीन तरफ से नाले के किनारे बनी इस स्कूल में आखिर ऐसी क्या बात है कि बच्चे बोतल लेकर बैठे हैं | इन बच्चों से जब जाना गया तो पता चला कि यहाँ तो पानी ही नहीं है, कक्षा 4 का छात्र भरत यादव बताया कि पानी पीने बहुत दूर जाना पड़ता है और अगर स्कूल समय में शौच के लिए जाना पड़ गया तो बहुत दूर पानी लेने जाना पड़ता है, वहीँ कक्षा 5 की छात्राएं कुमारी नंदिनी साहू और नीतू राय बताई कि यहाँ हैण्ड पम्प नहीं है बहुत दूर से पानी लेट हैं तब पीते हैं और टायलेट में ताला लगा होने का कारन पानी का न होना बताई, नीतू राय बताई कि जब बोतल लाना भूल जाते हैं तो प्यासे रहना पड़ता है|

   वहीँ स्कूल में छात्रों की कम उपस्थिति देख कर हैरानी हुई तो वहां के शिक्षक कृपाल साहू से इस बात की  जानकारी ली गई तो उनके द्वारा स्कूल का उपस्थिति रजिस्टर दिखाया गया तो उसमें भी लगातार गिरावट दर्ज दिखा सन 2013 में यहाँ 102 स्टूडेंट, 2014 में 91, 2015 में 81 और इस वर्ष 75 स्टूडेंट दर्ज हैं, इस बारे में उनसे पूंछा गया कि ऐसा क्यों तो बताये कि यहाँ जबसे विद्यालय खुला है तब से पानी, बाउंड्री वाल और रसोई नहीं है, बाउंड्री वाल न होने के कारण यहाँ से ट्रेक्टर, जीप सब कुछ निकलते हैं जिससे हर समय दुर्घटना का भय बना रहता है इस कारण अभिभावक अपने बच्चों को नहीं भेजते है कि कभी भी दुर्घटना हो सकती है, साथ ही बताये कि ये लोक सभा और विधान सभा का स्थाई पोलिंग बूथ है लेकिन जब यहाँ पोलिंग पार्टी आती है तो सरपंच टैंकर खड़ा कर देते हैं, इसके पहले पार्टी खुद आधा किलोमीटर दूर से पानी लाती रही है | यहाँ बिजली भी आज तक फिट नही हुई है वह भी आधा किलोमीटर दूर है|

    इस बारे में जब स्कूल के दूसरे शिक्षक राम खेलावन द्विवेदी से बात किया गया तो वो बताये कि प्राथमिक शाला बेलमना पहले पुरानी बिल्डिंग में लगता था वहां पेय जल व्यवस्था थी वहां से आधा किलोमीटर दूर यह नया भवन 2013 से संचालित है, यहाँ पानी की व्यवस्था नहीं है, न ही रसोई है और न बाउंड्री है शौचालय बने हैं बिना पानी के शौचालय का कोई उपयोग नहीं है, यहाँ हम अपने पास से दो हजार रुपये लगा कर और गाँव के सहयोग से लगभग कुल 20 हजार रुपये लगा कर अक्टूबर में बोर तैयार करवा लिए हैं अब हैण्ड पम्प लगना बाकी है, पूर्व कलेक्टर महोदय के जी तिवारी साहब से हम खुद निवेदन किये थे तो और चुनाव के दौरान जितने भी अधिकारी यहाँ आये सभी से निवेदन किये लेकिन कोई भी ध्यान नहीं दिए, यहाँ मध्यान्ह भोजन भी संचालित है, उसके लिए बहुत दूर से पानी लाना पड़ता है, किसी तरह से काम चल रहा है|

      इस बारे में गांव के वरिष्ठ नागरिक घनश्याम प्रसाद भट्ट, वार्ड नंबर 5 के पार्षद गोविन्द दास साहू, पूर्व उप सरपंच चन्द्र बली साहू का कहना है कि हम लोग जिला प्रशासन से लेकर मुख्य मंत्री तक आवेदन निवेदन कर चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई एक सप्ताह में हैण्ड पम्प लगाने का आश्वासन दिए लेकिन कुछ नहीं हुआ, हम गाँव के लोग आपस में चन्दा करके बोर करवा दिए हैं लेकिन हैण्ड पम्प नहीं लगा है|

    वहीँ घनश्याम भट्ट यह बताये कि आवेदन देने के बाद कोई कार्यवाही नहीं हुई, बगल से जंगल लगा हुआ है जंगली जानवरों का खतरा बना हुआ है, बारिश के मौसम में पन्नी लगा कर खाना बनाना पड़ता है और बगल से नाले में भी पानी का बहाव रहता है जिससे बच्चों के डूबने का भी खतरा बना रहता है|

   चन्द्र बली साहू बताये कि हर जगह शिकायत की गई है पी एच ई के एस डी ओ कहे कि दो दिन में हैण्ड पम्प लग जाएगा लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ,  गाँव के लोग मिल कर बोर करवा दिए है और हम अपने से केसिंग पाईप डलवा दिए हैं और अगर अब भी हैण्ड पम्प नहीं लगा तो मजबूरी में हम लोग चन्दा करके हैण्ड पम्प भी लगवाएंगे, उंरिया जिले की शायद यह पहली स्कूल होगी जहां पानी नहीं है|

   किचन शेड और बाउंड्री वाल के मामले में जब जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान अर्थात डी पी सी महेंद्र यादव से बात किया गया तो कैमरा देख कर जैसे उनको सांप सूंघ गया हो उनकी आवाज ही बंद हो गई, सवाल किये जाते रहे और वो मौन व्रत धारण कर लिए एक शब्द भी मुंह से नहीं बोले जिससे लगता है कि डी पी सी जिले में सारे मामले में गोल माल किये हैं और फर्जी जानकारी प्रदेश स्तर पर भेज रहे हैं|

    वहीँ जब जिले के कलेक्टर और मिशन संचालक सर्व शिक्षा अभियान अभिषेक सिंह से इस मामले में बात किया गया तो वो 3 दिन के भीतर हैण्ड पम्प लगवाने का आश्वासन दिए हैं| गौरतलब है प्रदेश की सरकार हर स्कूलों में पानी, बाउंड्री वाल और बिजली होने का दवा करती है और जिले में 3 साल से शिक्षक, ग्रामीण, और बच्चे पानी की मांग करते थक गए लेकिन उनको पानी मुहैया नहीं हो सका तो ऐसे में बाउंड्री वाल की मांग बेमानी लगती है, इस स्कूल ने सरकार के स्कूलों की पोल खोल कर रख दिया है ऐसे में लगता है प्रदेश के मुखिया की घोषणा मात्र जनता को लुभाने का खोखला दावा है|

 

"स्पेशल रिपोर्ट" से अन्य खबरें

प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश की बेटियों को शिक्षा में सहयोग के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में विकास और सामाजिक नेतृत्व के लिए सक्षम बनाया जाएगा। लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का क्रियान्वयन इसी उद्देश्य से ही प्रारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज रविन्द्र भवन भोपाल में योजना के अंतर्गत 1477 लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए 1 करोड़ 85 लाख रूपये की राशि अंतरित कर संबोधित कर रहे थे।

Read More

श्योपुर को कुपोषण के कलंक से करना है मुक्त : मुख्यमंत्री

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विकास कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करें। यह हमारा कर्त्तव्य और धर्म है कि योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को‍मिले, लोगों की कठिनाईयाँ दूर हों और उनका जीवन सुगम हों। शासन-प्रशासन के माध्यम से हमें जन-सेवा का मौका मिला है। हम ईमानदारी के साथ मिशन मोड में अपने कर्त्तव्यों को निभाएँ। इससे प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।

Read More

मप्र के सरकारी स्कूलों में होगी अतिथि शिक्षकों की भर्ती, जानें पूरी प्रक्रिया

भोपाल। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 70 हजार शिक्षकों की कमी है। ऐसे में स्कूलों में 40 हजार अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करने की तैयारी चल रही है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में और सीएम राइज स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। 

Read More

मुख्यमंत्री शिवराज ने हेलिकाप्‍टर से किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वे

विदिशा। जिले में सोमवार रात को वर्षा थमने के बावजूद बेतवा का जल स्तर बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण बेतवा किनारे बसी बस्तियों और गांवों में पानी घुस गया है। शहर के एक दर्जन से अधिक इलाकों में तीन से चार फीट पानी होने के कारण नाव से लोगों को निकालना पड़ रहा है। 

Read More

प्रदेश में भोपाल, इंदौर सहित 15 स्थानों पर बनेंगे रोप-वे

भोपाल। यातायात को सुगम बनाने और औद्योगिक विकास के लिए मध्य प्रदेश में अधोसंरचना विकास के काम तेजी के साथ किए जा रहे हैं। भोपाल, इंदौर सहित 15 स्थानों पर रोप-वे बनाए जाएंगे। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग लाजिस्टिक मैनेजमेंट कंपनी और लोक निर्माण विभाग के बीच अनुबंध हो चुका है।

Read More

हम राष्‍ट्र पुननिर्माण के काम में जुटे हैं, पार्टी दरी बिछाने को कहेगी तो वो भी करूंगा : शिवराज

भोपाल। पार्टी मुझे दरी बिछाने को कहेगी, तो शिवराज सिंह चौहान दरी बिछाने को भी राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का काम मानकर करेगा। दिल्ली जाओगे कि वहां जाओगे। मुझे कहीं नहीं जाना। पार्टी कहेगी कि जैत में रहो, तो जैत में रहूंगा। पार्टी कहेगी भोपाल में रहो, तो भोपाल में रहूंगा। मुझे कोई अहं नहीं। 

Read More

Murder of Two Saints: अखिलेश यादव व प्रियंका गांधी का योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला

कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में भी बुलंदशहर में दो साधुओं की नृशंस हत्या पर प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के साथ ही कांग्रेस ने बुलंदशहर में डबल मर्डर (दो साधुओं की हत्या) के मामले में प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।

Read More

Rajya Sabha Election 2020: गुजरात में बीटीपी के बदलते रुख से भाजपा को राहत

Rajya Sabha Election 2020: गुजरात के राज्यसभा चुनाव में खींचतान के बीच भाजपा के लिए एक राहत की खबर यह है कि भारतीय ट्रायबल पार्टी (बीटीपी) ने चुनाव में समर्थन करने के संकेत दिए हैं। पार्टी के विधायक महेश वसावा ने उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल से मुलाकात के बाद कहा कि 24 मार्च को कार्यकारणी की बैठक में समर्थन पर अंतिम फैसला होगा।

Read More

Rajya Sabha election: पवार, आठवले समेत 37 राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

राज्यसभा चुनाव का प्रक्रिया जारी है और इस बीच बुधवार को 37 लोगों को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिया गया। इनमें NCP (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) प्रमुख शरद पवार, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह शामिल हैं। बुधवार को नामांकन वापस लेने की समयसीमा बीत जाने के बाद इन प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित किया गया। मालूम हो की राज्यसभा की 55 सीटों के लिए 17 राज्यों में नामांकन भरे गए थे जिनमें से 37 का निर्विरोध चुनाव हो चुका है वहीं अब 26 मार्च को बची हुई 18 सीटों के लिए मतदान करावाया जाएगा। जिन सीटों के लिए मतदान होगा उनमें गुजरात और आंध्र प्रदेश में चार-चार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में तीन-तीन, झारखंड में दो और मणिपुर एवं मेघालय में एक-एक सीट शामिल है।

Read More

CM योगी ने कहा-यूपी में जनविश्वास बहाल कर विकास व विश्वास के नए दौर में ले जाने में पाई सफलता

 Three years of Yogi Sarkar : उत्तर प्रदेश में भारतीय जानता पार्टी (BJP) की योगी सरकार ने 18 मार्च को अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे कर लिये हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताया। लखनऊ में बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनौतियों और संभावनाओं के महासमर में संकल्पों और सिद्धांतों की नाव से यात्रा करते हुए आज उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार ने तीन वर्ष पूरे कर लिए हैं।

Read More